पवन सिंह का दर्द भरा भोजपुरी गाना 'तू सनम बेवफा हो गईलू हो' देख नम हो जाएगी आंख
- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का का गाना 'तू सनम बेवफा हो गईलू हो' यूट्यूब पर छाया हुआ है. ये गाना लोगों के बीच इतना पंसद किया जा रहा है कि ये यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. आप भी देखिए पवन सिंह का ये दर्दभरा भोजपुरी गाना.

भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह वैसे तो हमेशा ही अपने गानों से धमाल मचा देते हैं, जिसे सुन लोग ठुमके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन इस बार उनका एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाएगी. तू सनम बेवफा हो गईलू हो गाने में पवन सिंह खुद भी आंसू बहाते दिख रहे हैं.
बात करें गाना तू सनम बेवफा हो गईलू हो कि तो ये भोजपुरी फिल्म गदर का गाना है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने गाया है और इसके लिरिक्स लिखे हैं विनय बिहारी ने. इस फिल्म में पवन सिंह, नेहा सिंह, सुशील सिंह और निधि झा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का वायरल होता गाना, दर्शक बार बार देख रहे ये वीडियो
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने गानों को लेकर छाए रहते हैं. वह सैड सॉन्ग, डीजे और पार्टी सॉन्ग, रोमांटिक सॉन्ग और भक्ति गीत जैसे गाने गाते हैं. गानों के साथ ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग भी कमाल की होती है. उन्होंने भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया है. वैसे तो पवन ने हर एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर की है, लेकिन अक्षरा सिंह के साथ पर्दे पर उनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं.
निधि झा और पवन सिंह का ये हॉट रोमांटिक सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचा दिया बवाल
अन्य खबरें
श्रुति हासन ने ब्लैक साड़ी में खूबसूरत फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग
रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सिजलिंग लुक, देखें फोटो
अदिति राव हैदरी के इस अंदाज को देख फैंस हो रहे कायल, आप भी देखें फोटो-वीडियो
बॉलीवुड को गंदा कहने वालों के खिलाफ याचिका दाखिल- सलमान, शाहरुख सब आए साथ