पवन सिंह के सॉन्ग ‘देखे खातिर तरसे' को यूट्यूब पर मिल रहे रिकॉर्डतोड़ व्यूज

Smart News Team, Last updated: Wed, 14th Apr 2021, 1:39 AM IST
  • सुपरस्टार पवन सिंह अपने गानों से हमेशा ही धमाल मचा देते हैं. फिलहाल यूट्यूब पर उनका हिट सॉन्ग 'देखे खातिर तरसे ईयार' लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस गाने को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिल रहे हैं. देखिए गाने का वीडियो.
देखे खातिर तरसे ईयार. फोटो साभार-यूट्यूब

भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ साथ अपने गानों के लिए भी जाने जाते हैं. पवन के गाने फैंस को इतने पसंद आते हैं कि वो रिलीज होते ही छा जाते हैं. लेकिन खास बात यह है कि पवन सिंह के गानों का फैंस के बीच ऐसा क्रेज है कि ना सिर्फ उनके नए सॉन्ग बल्कि पुराने गाने भी लोगों की पसंद लिस्ट में शामिल होते हैं.

इन दिनों यूट्यूब पर पवन सिंह का गाना ' देखे खातिर तरहसे ईयार' छाया हुआ है. इस गाने को लोग बार बार देख रहे हैं. ये गाना पवन के कई हिट गानों में से एक है. बता दें कि देखे खातिर तरसे ईयार सॉन्ग पवन की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म क्रेक फाइटर का है. फिल्म के साथ साथ इसके गाने भी सुपरहिट थे, जिसका नशा अबतक फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

देखे खातिर तरसे ईयार गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. जबकि गाने को संगीत दिया छोटे बाब ने. अबतक इस गाने को यू्ट्यूब पर बार 15,313,139 (खबर बनाने तक) देखा चुका हैं.

कोरोना के कारण घर पर ही जुम्बा डांस और वर्कआउट कर रहीं रानी चटर्जी, देखें वीडियो

अन्य खबरें