पवन सिंह के फैन ने हाथ काट लिखा नाम, एक्टर ने कही ये बड़ी बात

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 9:58 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का एक दिव्यांग फैन अपनी व्हील चेयर पर सैकड़ों किलोमीटर का सफर तेय करके पवन सिंह से मिलने उनके आरा निवास आया है. साथ ही अपने हाथ काटकर पवन सिंह का नाम लिखा है. जिसके लिए पवन सिंह ने अपने फैंस को मना किया है.
पवन सिंह के लिए फैंस का क्रेज

भोजपुरी इंडस्ट्री के शान और पावरफुल एक्टर पवन सिंह बीते दिनों से अपने फैंस से मिलने को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. कुछ समय पहले ही पवन सिंह अपने एक फैन से मिले थे. जिसने अपने सीने पर पवन सिंह का फोटो का टैटू बनवाया था. वहीं अब एक बार फिर अपने फैन से मुलाकात को लेकर पवन सिंह चर्चा में बने हुए है. पवन सिंह का एक और फैन सैकडो किलोमीटर दूर से पवन सिंह से मिलने आया. वहीं पवन सिंह के इस फैन ने एक ऐसी हरकत कर दी. जिसे देख पाना सिंह ने कहा की ऐसा ना करें.

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का दिव्यांग फैन अपनी व्हील चेयर से सैकड़ों केलीमीटर की दूरी को तेय करके पवन सिंह से मिलने उनके आरा निवास पहुंच गया. साथ ही पवन सिंह के लिए अपनी दीवानगी साबित करने के लिए अपना हाथ काटकर पवन सिंह का नाम लिख लिया. जिसे देख पवन सिंह ने आपके फैन से कहा की वो ऐसा न करे. पवन सिंह ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते है की उनके फैंस कोई भी ऐसा काम न करें. जिसकी वजह से तकलीफ हो. 

लेटेस्ट वीडियो में रीवा अरोड़ा का बोल्ड लुक देख फैंस हुए क्रेजी

क्योंकि वो हमेशा फैंस के ऋणी रहते है. फैंस के प्यार और दुलार के कारण ही वो सुपरस्टार बने है और अपने फैंस की हिफाजत चाहते है और अपने फैंस से प्यार और आशीर्वाद की उम्मीद रखते है. कोरोना महामारी के कारण पवन सिंह इन दिनों अपने आरा निवास पर रुके हुए है. उनकी सुरक्षा बहुत बढ़ा दी गई है. क्योंकि हर समय लगभग 400-500 फैंस की भीड़ लगी रह रहीं है.

 

अन्य खबरें