इस होली चढ़ेगा पवन सिंह के सॉन्ग का रंग, देखें लहंगवा लस लस करता का फर्स्ट लुक
- सुपरस्टार पवन सिंह के गाने हर फेस्टिवल को खास बना देते हैं. इस बार होली के मौके पर पवन सिंह अपना नया गाना ‘लहंगवा लस लस करता’ लेकर आने वाले हैं. इस गाने में उनके साथ नीलम गिरी नजर आएगी.

भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह अपने गानों के लिए मशहूर हैं. फिल्मों से लेकर गानों तक फैंस उनके दीवाने हैं. पवन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं अपनी आाज से उन्होंने कई सॉन्ग को सुपरहिट बना दिया. लॉलीपॉप जैसे सुपरहिट सॉन्ग गा चुके पवन सिंह के सभी सॉन्ग का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है.
पवन सिंह के गानों के बिना हर शादी पार्टी या तीज त्योहार अधूरे से होते हैं. छठ, सावन, नवरात्र और होली जैसे त्योहार में पवन के गाने और भी रंग जमा देते हैं. होली आने में अभी थोड़ा वक्त है. लेकिन पवन के गानों का रंग सोशल मीडिया पर अभी से चढ़ने लगा है. पवन ने इस साल के अपने पहले होली सॉन्ग की जानकारी देकर सभी को खुश कर दिया.
इस साल उनका पहला होली सॉन्ग लहंगवा लस लस करता जल्द रिलीज होने वाला है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस नीलम गिरी नजर आएगी. आज इस गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें पवन और नीलम होली के माहौल में डूबे नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया जाएगा.
6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया पवन सिंह-आयुषी तिवारी का सॉन्ग मेरे मरद महोदय जी
अन्य खबरें
ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का 58 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
अब आपके पास है रणबीर कपूर के कपड़े खरीदने का मौका, आलिया भट्ट ने किया एलान
रेड साड़ी में नोरा फतेही ने करवाया सिजलिंग फोटोशूट, देखें वीडियो
हिना खान के ट्रेडिशनल लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, वीडियो हुई वायरल