खूब पसंद किया जा रहा है पवन सिंह का देवी गीत 'मैं शेर हूँ शेरावाली का'
- नवरात्रि का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. नवरात्र के पहले पवन सिंह एक के बाद एक देवी सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. पवन सिंह का नया गाना मैं शेर हूं शेरावाली का भी रिलीज हो चुका है,जो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है.

हिंदू धर्म में वैसे तो कई त्योहार होते हैं. लेकिन दुर्गा पूजा की बात ही कुछ और है. धर्म, आस्था का ये पर्व लोगों के लिए खास होता है. लोग बेसब्री से नवरात्र का इंतजार करते हैं. इस बार कोरोना वायरस के कारण भले ही इस पर्व की चकाचौंध कम हो लेकिन लोगों में आस्था और भक्ति की कोई कमी नहीं है.
एक्टर सिंगर पवन सिंह का गाना भोजपुरी फिल्मों के साथ ही त्योहारों में खूब रंग जमाते हैं. छठ, दीवाली, होली, सावन से लेकर नवरात्र में पवन सिंह के गाने खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार भी नवरात्र से पहले पवन सिंह कई देवी सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने देवी गीत मैं शेर हूँ शेरावाली का गाना रिलीज किया ,जो खूब वायरल हो रहा है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स लिखे हैं यादव राज ने. वहीं आर्या शर्मा ने इसे संगीत दिया है.
खेसारी लाल यादव के झुमका झुलनिया गाने ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम
बता दें कि इससे पहले पवन सिंह का एक और देवी गीत रिलीज हो चुका है, जिसका नाम है नईहर से अपना मंगा लीजिए. ये गाना कल ही रिलीज हुआ और खास बात यह है कि एक ही दिन में इस गाने को एक मिलियन से अधिक व्यूज मिले. अब पवन सिंह का नया देवी गीत मैं शेर हूँ शेरावाली का भी यूट्यूब पर धामल मचा रहा है.
नवरात्र से पहले आया पवन सिंह का देवी गीत 'नईहर से अपना मंगा लीजिए'
अन्य खबरें
तापसी पन्नू मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां, देखें खूबसूरत फोटो
मौनी रॉय के सिजलिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम, देखें फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सितारों की बेबी फिल्टर वाली क्यूट तस्वीरें, देखें
भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत का फैशनल लुक है सबसे जुदा, यकीन ना हो तो देखिए फोटोज