पवन सिंह का नया गाना 'रुसल बानी का' यूट्यूब पर मचा रहा तहलका, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Sep 2020, 7:30 PM IST
  • भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया गाना रुसल बानी का रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गाने में पवन सिंह के साथ प्रमीला घोष भी नजर आ रही है. दोनों का रोमांटिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
पवन सिंह का नया रोमांटिक सॉन्ग रुसल बानी का. फोटो साभार- यूट्यूब

पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने गाने को लेकर भी जाने जाते हैं. लोग उनके गाने के इस कदर दीवाने है कि, जैसे ही उनका कोई भी नया गाना सामने आता है वह छा जाता है. इस बार अपने नए रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग रुसल बानी का को लेकर पवन सिंह छाए हुए है. उनके इस गाने का वीडियो बार बार यूट्यूब पर देखा जा रहा है.

पवन सिंह का भोजपुरी गाना रुसल बानी का हाल ही में रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही गाने ने धूम मचा दिया है. खास बात यह है कि रुसल बानी का गाने को यूट्यूब पर सिर्फ एक दिन में डेढ़ मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. वहीं प्रमीला घोष भी इस गाने में पवन सिंह के साथ जबरदस्त रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही है. 

रानी चटर्जी के ग्लैमरस अवतार के पीछे ये है फिटनेस राज, वायरल हुआ वर्कआउट वीडियो

 बात करें सॉन्ग रुसल बानी का की तो, गाने को पवन सिंह ने गाया है और इसके बोल अरुण बिहारी ने लिखे है और संगीत छोटे बाबा द्वारा दिया गया है. वहीं प्रमीला घोष इस गाने में बेहद बोल्ड और हॉट दिखाई दे रहीं है. लाल रंग की साड़ी में उनका ये अंदाज दर्शकों को खूब लुभा रहा है. प्रमीला घोष और पवन सिंह की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. दोनों ने एक साथ कई रोमांटिक सीन भी दिए हैं.

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना 'देख गारी मत द' रिलीज होते ही मचा रहा धूम

अन्य खबरें