पवन सिंह के ‘गाने लूलिया का मांगेले’ से निधि झा को मिला नया नाम, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 12:05 AM IST
  • एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस निधि का भोजपुरी गाना 'लूलिया का मांगेले' इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. दर्शकों को ये गाना खूब पसंद आ रहा है. पवन और निधि की केमिस्ट्री भी इस गाने में देखी जा सकती है.
लूलिया का मांगेले. फोटो साभार-यूट्यूब

भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार पवन सिंह और लूलिया के नाम से मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं. पवन और निधि ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और दोनों की कमेस्ट्री पर्दे पर खूब पसंद की जाती है.

पवन सिंह औऱ निधि झा का एक गाना लूलिया का मांगेले इन दिनों यूट्यूब खूब धूम मचा रहा है. ये गाना भोजपुरी फिल्म सत्या का है. ये फिल्म निधि के हिट फिल्मों में से एक हैं. वहीं खास बात यह है कि इस गाने के बाद से निधि को इंडस्ट्री में एक नया नाम भी मिला था. दरअसल लूलिया का मांगेले गाने के बाद से ही निधि भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिका के नाम से मशहूर हो गई और आज भी उन्हें इस नाम से जाना जाता है.

'लूलिया मांगेले, लुलिया का मांगेले' गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिला. ये गाना इतना हिट रहा कि आज भी लोगों के जुबान पर रहता है.शादी, पार्टी या स्टेज शो में निधि और पवन का ये गाना महफिल बना देता है. इस गाने को पवन सिंह ने आवाज दी है. गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने और संगीत दिया है छोटे बाबा ने. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर अबतक इसे 74,985,808 (न्यूज बनाने तक) व्यूज मिल चुके हैं.

अक्षरा सिंह का गाना 'तुझपे जवानी खर्च करेगा' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल,यहां देखें

अन्य खबरें