पवन सिंह-रानी चटर्जी के सॉन्ग 'साड़ी पर के फोटो' को यूट्यब पर मिले 2 करोड़ व्यूज

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Oct 2020, 10:35 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार पवन सिंह और रानी चटर्जी का गाना 'साड़ी पा के फोटो' एक बार फिर से जमकर वायरल हो रहा है. गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि यूट्यूब इसने 2 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है.
गाना साड़ी पर के फोटो. फोटो साभार-यूट्यूब

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी का रोमांटिक गाना 'साड़ी पा के फोटो' सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कुछ समय पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. ये गाना है ही इतना खूबसूरत की लोग इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

इस गाने को पवन सिंह और अंकिता सिंह ने गाया है और इसके बोल लिखे हैं अरुण बिहारी ने. लॉर्ड जी ने इसे संगीत दिया है और रवि पंडित द्वारा इसे डायरेक्ट किया गया है. गाने को म्यूजिक वाइड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. साड़ी पा के फोटो गाने को पवन सिंह औऱ रानी चटर्जी पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों की रोमांटिक कमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.

देखिए एक्ट्रेस पाखी हेगड़े का किलर लुक, नजरें हटाना होगा मुश्किल

इस गाने में पवन सिंह का दीवानापन देखने को मिल रहा तो दूसरी और रानी चटर्जी भी अपनी खूबसूरती का जादू बिखेर रही है. गाने में दिखाया गया है कि रानी को लड़के वाले रिश्ते के लिए देखने आते हैं. इस दौरान उन्होंने साड़ी पहनी है और अपनी सहेली से फोटो क्लिक करवा के पवन सिंह के मोबाईल में भेजती है. रानी की साड़ी में फोटो देख पवन सिंह रानी की शादी को लेकर परेशान हो जाते हैं.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये रोमांटिक गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

अन्य खबरें