पवन सिंह के पुदीना ऐ हसीना का सोशल मीडिया पर हड़कंप, कर रहा है नंबर 1 पर ट्रेंड
- पवन सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा कर रख दिया है. फैंस उनके इस सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर जारीफ और कॉमेंट की बरसात करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने एक बार फिर से अपने नए सॉन्ग के जरिए धमाल मचा कर रख दिया है. फैंस उनके हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग पुदीना ऐ हसीना को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पवन सिंह का ये गाना ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है. मालूम हो पवन सिंह का ये सॉन्ग 5 मई को रिलीज हुआ था. रिलीज होते ही महज एक घंटे में इस सॉन्ग को पांच लाख व्यूज मिल चुके थे. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इस सॉन्ग को कितना पसंद कर रहे हैं. तो अब रिलीज के दूसरे दिन भी इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.
बता दें पुदीना ऐ हसीना सॉन्ग सोशल मीडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस पवन सिंह के इस सॉन्ग को कितना पसंद कर रहे हैं. पॉपुलर म्यूजिक कंपनी वेब ने इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. पवन सिंह के सॉन्ग पुदानी ऐ हसीना को बेहद ही शानदार बताया जा रहा है, जो एक रोनांटिक थीम पर आधारित है. इस गाने का सारांश कुछ इस तरह से है कि लॉकडाउन के कारण एक प्रेमिका को घर में ही रहना पड़ता है, ऐसे में उनका प्रेमी यानी पवन सिंह उनसे मिलने के लिए बेताब हो उठते हैं.
मणि भट्टाचार्य की खूबसूरत स्माइल देख देख फैंस हुए मदहोश, देखें फोटो
उसके बाद वो अपने दोस्त के संग मिलकर अपनी प्रेमिका से मिलने का प्लान बनाते हैं. बस फिर क्या ठेले पर पुदीना लेकर दोनों निकल पड़ते हैं. उसके बाद जो गाने में देखने को मिल रहा है, वो बेहद ही शानदार है. पवन सिंह के संग-संग अनुपमा यादव ने भी इस गाने को अपनी आवाज की जादू से सजाया है. तो वहीं कुमार पांडेय औक अर्जुन अकेला ने लिरिक्ट दिए हैं. प्रियांशु सिंह इस सॉन्ग के म्यूजिक डासरेक्टर हैं.
अन्य खबरें
गांव के काली मंदिर पूजा में शामिल हुए पवन सिंह, फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी
निधि झा ने वीडियो शेयर कर कहा- तेरे बिना सांस भी चलती है, तेरे बिना दिल भी….