फिर शुरू होने जा रहा है पवित्र रिश्ता शो मानव के किरदार में कौन आएंगे नजर

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 5:13 PM IST
  • पवित्र रिश्ता शो एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. दूसरे सीजन में अंकिता लोखंडे नजर आएंगी लेकिन वहीं मानव कि किरदार में कौन नजर आने वाला है ये फैन्स जानना चाहते हैं.
Pawitra Rishta Second season

पवित्र रिश्ता शो तो हर किसी को याद होगा, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी.2009 में लॉन्च इस शो लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. एक बार फिर मेकर्स ने ये फैसला किया है फिर से शो शुरू करेंगे. टीवी इंडस्ट्री कि क्वीन एकता कपूर पवित्र रिश्ता '' का नया सीजन जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर लॉन्च करने वाली है.

साथ ही आपको बता दें, एकता का ये पहला टीवी सीरियल है जो ऑल्ट बालाजी पर लान्च होने जा रहा है.पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशाल जावेरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि इस शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस प्रोजेक्ट को साइन कर दिया है और साथ ही साथ उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि ‘हां मुझे पता है कि पवित्र रिश्ता दूसरे सीजन के साथ जल्द ही लॉन्च होने वाला है.

करीना कपूर ने बेबी बंम्प के साथ शेयर किया वीडियो, फैन्स दे रहें ऐसे रिएक्शन

अब जब ये शो एक बार फिर से ऑन एयर होगा तो ऐसे में फैंस को सुशांत सिंह राजपूत की याद आना तो लाजमी है. वहीं सवाल ये भी सभी के जहन में चल रहा है कि शो के अंदर मानव का किरदार कौन निभाएगा. हालांकि मानव के किरदार को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है.

 

अन्य खबरें