सलमान खान के शो बिग बॉस 14 से इन दो कंटेस्टेंट की फोटो हुई लीक
- सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 14 ऑन एयर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 3 अक्टूबर को शो का प्रीमियर एपिसोड़ प्रसारित किया जाएगा. अब प्रीमियर से पहले सलमान खान के शो बिग बॉस से दो कंटेस्टेंट का लुक सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 14 कल यानी 3 अक्टूबर से ऑनएयर होने जा रहा है. ऐसी खबर आ रही है कि इस सीजन में कई टीवी सेलेब्स शामिल होंगे. हालांकि उनमें से एक कपल का नाम बिलकुल कंफर्म हो चुका है और वो है रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला. अब हाल ही में बिग बॉस 14 के प्रीमियर एपिसोड से एक फोटो लीक हो चुकी है. वायरल हो रही फोटो में शो के होस्ट सलमान खान के संग रुबीना और अभिनव नजर आ रहे हैं.
ऐसे में इस बात पर मुहर लग चुका है कि ये कपल शो में जरूर शामिल होगा. वायरल हो रहे फोटो में बिग बॉस के एपिसोड संग एक टीवी भी देखने को मिल रहा है. इस फोटो में अभिनव शुक्ला रूबीना से बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं, और दोनों के हाथ में माइक है. वायरल हो रहे फोटो में सलमान खान ब्लू कलर के सूट में दिखाई दे रहे हैं.
इस खास मौके पर रुबानी ने ब्लू कलर का वन शोल्डर ड्रेस पहन रखा है, तो वहीं उनके पति अभिनव भी ब्लू सूट में नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही फोटो को द खबरी के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. बता दें लॉकडाउन में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक ने शिमला स्थित अपने घर पर फैमली के साथ समय स्पेंड किया.
RubinaDilain and Abhinav shukla On the sets of #BiggBoss14 pic.twitter.com/zeIK2rQ80f
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 1, 2020
सुपरहीरो शक्तिमान को बड़े परदे पर उतारने की तैयारी, तीन भाग में बनेगी ये फिल्म
रुबीना दिलैक से जब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू के दौराम मुंबई लौटने के बारे में पूछा गया. तो एक्ट्रेस ने कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए हम कुछ समय के लिए यहीं रहेंगे. रुबीना ने आगे कहा था कि अगर को किसी डेली शोप में काम करना शुरू कर देंगी तो वापस मुंबई जाएंगी.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता को CBI पर भरोसा, बोलीं- जल्द मिलेगी अच्छी खबर !
अन्य खबरें
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता को CBI पर भरोसा, बोलीं- जल्द मिलेगी अच्छी खबर !
कर्वी बॉडी के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत को करें फॉलो, सीखें फिटनेस टिप्स