पीयूष मिश्रा-मनोज बाजपेयी का 'वो पुराने दिन' देख लोगों को याद आए गुजरे लम्हें, Video Viral

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 18th Nov 2021, 11:35 AM IST
  • सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी और पीयूष मिश्रा का एक थ्रोबैक वीडयो वायल हो रहा है. ये वीडियो पॉपुलर चैट शो 'जीना इसी का नाम है' का है. वीडियो में पीयूष और मनोज 'वो पुराने दिन' गाते हुए नजर आ रहे हैं. 90 के दशक का ये वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 
मनोज बाजपेयी-पीयूष मिश्रा का 90 का दशक का वीडियो वो पुराने दिन वायरल, फोटो साभार-सोशल मीडिया

मनोज बाजपेयी और पीयूष मिश्रा दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है. अपनी दमदार एक्टिंग से मनोज और पीयूष दोनों ने इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. लेकिन एक वक्त ऐसा थ उनकी कोई पहचान नहीं थी और दोनों थिएटर्स में काम किया करते थे. संघर्ष और मेहनत के बाद आज वे इस मुकाम पर हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पीयूष और मनोज का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो फारूक शेख के पॉपुलर चैट शो जीना इसी का नाम है.

इस शो में मनोज और पीयूष दोनों 'वो पुराने दिन' गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. बिग बॉस की कंटेस्टेंट विधि पांड्या ने भी वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

घनश्याम नायक की मौत के बाद TMKOC शो में नहीं आएगा दूसरा नट्टू काका, ये है वजह

वीडियो में देखा जा सकता है कि शो को होस्ट कररहे फारूख शेख उनसे संघर्ष के दिनों के बारे सवाल पूछते हैं. इस पर पीयूष बताते हैं कि वह और मनोज दोनों एक दूसरे को 90 के दशक से जानते हैं. शो में दोनों खास रिक्वेस्ट पर गाना 'वो पुराने दिन' गाते हैं.

वहीं बात करें मनोज बाजपेयी और पीयूष मिश्रा के वर्कफ्रंट के बारे में तो, मनोज आखिरी बार Zee5 की “डायल 100” नजर आए थे. इसमें उनके साथ नीना गुप्ता और साक्षी तंवर भी थीं. वहीं पीयूष मिश्रा के बारे में बात करे तो उन्हें आखिरी बार एमएक्स प्लेयर की अजय भुइयां द्वारा निर्देशित ‘मत्स्य कांड’ में देखा गया था.

नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी कानूनी रूप से अमान्य, कोर्ट ने एक्ट्रेस के दावे को सही माना

अन्य खबरें