पूनम पांडे का राज कुंद्रा पर आरोप, बोलीं-गंदे मैसेज के साथ लीक किया था मेरा नंबर
- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, राज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट में असहमति के कारण उन्होंने मेरा नंबर गंदे मैसेज के साथ लीक कर दिया था, जिससे मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अश्लील फिल्म बनाने के मामले में 19 जुलाई को राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा के कई बड़े बड़े राज के खुलासे हो रहे है. इस बीच मॉडल पूनम पांडे ने उनपर आरोप लगाया है. पूनम ने कहा कि राज की कंपनी के साथ 2019 में मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट को लेकर असहमति जताई, जिसके बाद राज ने मेरा नंबर अश्लील मैसेज के साथ लीक कर दिया था. एक न्यूज एजेंसी को पूनम पांडे ने इस घटना से जुड़ी सारी बातें विस्तार से बताई. उन्होंने ये भी कहा कि अगर राज कुंद्रा मुझ जैसी जानी मानी हस्ती के साथ ऐसा कर सकता है तो किसी के साथ भी कर सकता है.
पूनम पांडे ने कहा-मुझे धमकी देते हुए एक कॉन्टैक्ट पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया. इस कॉन्टॅक्ट के मुताबित मुझे उनकी इच्छा के मुताबिक शूट करवाना, पोज देना और कैमरे के सामने देखाना था. उन्होंने कहा अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो वो मेरी सारी पर्सनल चीजें लीक कर देंगे.
अश्लील धंधे से राज कुंद्रा की कमाई का खुलासा, महीने में करोड़ों का कारोबार
पूनम ने आगे बताया- जब मैंने इस कॉन्टैक्ट पर साइन करने से मना कर दिया तो उन्होंने एक ऐप के जरिए जिसमें लिखा था, कॉल मी नाऊ. आई विल स्ट्रीप फॉर यू , मुझे अभी कॉल करें. मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतार दूंगी, जैसे गंदे मैसेज के साथ मेरा नबंर लीक कर दिया. इस घटना के बाद मुझे अश्लील सेवाओं के लिए ढेरों कॉल आने लगे और परेशान होकर इस कारण मुझे अपना घर तक छोड़ना पड़ा था.
इससे पहले भी पूनम ने राज की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी औऱ उनके बच्चों को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि मेरा दिल शिल्पा और दोनों बच्चों के लिए दुख रहा है.
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी में पूनम पांडे ने दिया रिएक्शन, शिल्पा के लिए हुई चिंता
अन्य खबरें
अश्लील धंधे से राज कुंद्रा की कमाई का खुलासा, महीने में करोड़ों का कारोबार
Pornographic Case: राज कुंद्रा के ऑफिस में पुलिस की रेड, जब्त किए सर्वर
राज कुंद्रा अपने काले काम को छिपाने के लिए चुकाते थे बड़ी कीमत
राज कुंद्रा की व्हाट्सएप चैट हुई लीक, पोर्न फिल्मों से की लाखों की कमाई