85 की उम्र में बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, कई बिमारियों से थे ग्रस्त

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 1:25 PM IST
  • सौमित्र चटर्जी एक मशहूर बंगाली एक्टर थे, जिनका 85 साल की उम्र में निधन हो चुका है. बता दें सौमित्र एक नहीं बल्कि कई बिमारियों से ग्रस्त थे. सौमित्र बिमार होने के चलते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, और आज 12:15 के करीब उन्होंने आखिरी सांस ली.
सौमित्र चटर्जी का निधन

85 की उम्र में मशहूर बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. सौमित्र पिछले काफी संय से बिमार चल रहे थे, जिसके चलते वो अस्पताल में भी एडमिट थे. इतना ही नहीं आपको बता दें कि सौमित्र को एक नहीं बल्कि कई बिमारियां थी. हालांकि डॉक्टर ने बहुत कोशिशि की उन्हें बचाने की लेकिन आज यानी 15 नवंबर की दोपहर 12:15 पर उन लोगों ने आखिरी सांस ली है. 

बता दें दिन-प्रतिदिन सौमित्र चटर्जी की हालत बिगड़ती ही जा रही थी. इसी कारण से उनके परिवारवाले काफी दुखी भी रहा करते थे. डॉक्टर्स के अनुसार पिछले काफी समय से सौमित्र वेंटिलेटर पर थे, हालांकि इन सबके बाद भी डॉक्टर्स कोशिश में लगे हुए थे. सौमित्र के निधन से उनके फैंस को तकड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने में लगे हुए हैं.

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने दिया फैंस को तोहफा, जारी किया RamSetu का फर्स्ट लुक

 6 अक्टूबर से सौमित्र चटर्जी अस्पताल में एडमिट थे. इस बीच सौमित्र कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. वैसे तो वो कोविड से ठीक हो गए थे, लेकिन उनके स्वास्थ्य पर कोविड एन्सेफैलोपैथी की वजह से काफी बुरा असर पड़ा था. सौमित्र चटर्जी ने साल 1959 में फिल्म अपुर संसार से अपने करियर की शुरुआत की थी.

अन्य खबरें