KGF 2 का पोस्टर रिलीज, BO पर टकराएंगी लाल सिंह चड्ढा संग एक निर्देशक की दो फिल्म
- सुपरस्टार अभिनेता यश आज यानी 8 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर यश की अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने अपने अभिनेता के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है. मेकर्स ने यश की फिल्म ‘KGF 2’ का नया पोस्टर जारी किया है. ‘KGF 2’ अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस दिन आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा व ‘KGF 2’ के ही निर्देशक की एक और फिल्म 'सालार' टकराने वाली है.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता यश आज यानी 8 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर यश की अपकमिंग फिल्म के मेकर्स ने अपने अभिनेता के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज दिया है. मेकर्स ने यश की फिल्म ‘KGF 2’ का नया पोस्टर जारी किया है और इसी के साथ उनको जन्मदिन की बधाई दी है. यश की फिल्म ‘KGF 2’ 14 अप्रैल को थिएटर में आ रही है, लेकिन कहीं ये तारीख ये तारीख मुश्किल न खड़ी कर दें. क्योंकि इस तारीख में आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा व ‘KGF 2’ के ही निर्देशक की एक और फिल्म 'सालार' टकराने वाली है. फिल्म 'सालार' व ‘KGF 2’ के निर्देशक प्रशांत नील हैं. दोनों फिल्में हिंदी में भी रिलीज होंगी.
यश की जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि, फिल्म की रिलीज तारीख में 14 अप्रैल 2022 को होगी. फिल्म का नया पोस्टर यश के जन्मदिन के मौके पर शेयर करते हुए ये बड़ा ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे. ये साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.
'KGF2' HOLDS ON TO 14 APRIL 2022... Team #KGFChapter2 - which had finalised 14 April 2022 - is sticking to this date... NO CHANGE IN RELEASE DATE... On #Yash's birthday today, Team #KGF2 unveils the new poster... pic.twitter.com/CGMb4ChhQA
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2022
अप्रैल माह में 9 फिल्में होंगी रिलीज
इन 3 बड़ी फिल्मों की रिलीजिंग डेट एक ही है. इस हिसाब से 14 अप्रैल 2022 बॉलीवुड के सबसे बड़े क्लैश का दिन होगा. देखा दिलचस्प होगा कि तीन बड़ी फिल्मों की इस टक्कर में कौन बाजी मारेगा. वैसे भी बॉलीवुड के लिए अप्रैल 2022 बहुत बड़ा महीना होने वाला है. इन तीन फिल्मों को मिलाकर कुल 9 फिल्में अप्रैल में आने वाली है. इनमें अमिताभ बच्चन-अजय देवगन स्टारर में डे, कंगना रनोट की धाकड़, आर. माधवन की रॉकेट्री और टाइगर श्राफ की हीरोपंती-2 भी शामिल हैं.
अन्य खबरें
अभिनेत्री स्वरा भास्कर कोरोना वायरस पॉजिटिव, खुद को किया आइशोलेट
Video: तोंद को संभाल नहीं पा रहे सलमान खान, लोग बोले-लूंगी डांस के बाद Tummy Dance
सैफ-करीना ने तोड़े नियम, लोग बोले-सीट बेल्ट नहींं मास्क नहीं, कहां है RTO और मुंबई पुलिस
गरीबी से तंग आकर सुसाइड करने पर मजबूर तीर्थानंद राव, कपिल शर्मा के साथ कर चुके हैं काम