सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम पूरा, परिवार को शुक्रवार सुबह 9 बजे मिलेगा पार्थिव शरीर

Anuradha Raj, Last updated: Thu, 2nd Sep 2021, 7:58 PM IST
  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से चारों तरफ गम का माहौल देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि देने में लगे हुए हैं. फिलहाल सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

सिद्धार्थ शुक्ला ने हार्ट अटैक के कारण इस दुनिया को सुबह अलविदा कह दिया. मुंबई पुलिस के सूत्रों की मानें तो किसी भी प्रकार की कोई चोट एक्टर के शरीर पर नहीं है. साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार वालों का ये भी कहना है कि एक्टर की मौत के पीछे किसी प्रकार की कोई साजिश नहीं है. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार का कहना है कि वो नहीं चाहते उनके बेटे की मौत को लेकर किसी भी तरह का अफवाह बने. बस सिद्धार्थ शुक्ला के घर वाले उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल में ही आज रखा जाएगा.

 साथ ही रिपोर्ट कि मानें तो कल यानी 3 सितंबर को 9 बजे सिद्धार्थ के परिवारवालों का उनका पार्थिव शरीर सौंपा जाएगा. उसके बाद ही 12 बजे के बाद ओशिवारा में सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मालूम हो सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी बार कल रात यानी 1 सितंबर की रात को मां के साथ वॉक करते हुए देखा गया था. उसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मां सोने चले गए. बताया जा रहा है कि साढ़े 3 बजे के करीब उनके सीने में बेचैनी होने लगी.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से ठीक पहले आसिम रियाज ने देखा था बुरा सपना, खुद किया बयां..

 सिद्धार्थ अपनी मां के पास गए, मां ने उन्हें पानी दिया पानी पीकर सिद्धार्थ सोने चले गए. जब सुबह सिद्धार्थ काफी देर तक नहीं जगे तो बिल्डिंग में रहने वाले डॉक्टर को बुलाया गया. डॉक्टर ने कूपर अस्पताल ले जाने की बात कही. कूपर अस्पताल जाने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने आधिकारिक तौर पर सिड को मृत घोषित कर दिया. 

 

अन्य खबरें