15 अगस्त को बिहार-झारखंड में रिलीज होगी पवन सिंह की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 11:04 PM IST
  • भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और हर्षिका पूनच्चा की भोजपुरी फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' के रिलीज डेट का फैस बेसब्री से इंतजरा कर रहे थे. बता दें कि फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा आज कर दी गई है. हम हैं राही प्यार के फिल्म 15 अगस्त को बिहार और झारखंड में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
15 अगस्त को रिलीज होगी पवन सिंह की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने कलाकार और सिंगर पवन सिंह अपनी फिल्मों और गानों से फैंस के दिलों में राज करते हैं. पवन सिंह और हर्षिका पूनच्चा की जोड़ी जल्द ही फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' में नजर आने वाली है. एक तरफ पवन सिंह अपनी फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा पर राज करते हैं तो वहीं दूसरी ओर हर्षिका पूनच्चा साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा मानी जाती है. वह कन्नड़, तेलूगु, कोडवा, कोंकणी , और तेलुगू भाषा समेत भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी है.

 हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया और सभी इसके रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे. हम है राही प्यार के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हम हैं राही प्यार में पवन सिंह और हर्षिंका पूनचच्चा के साथ काजल राघवानी भी दिखाई देंगी. काजल और पवन इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

भंसाली के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे, दीपिका को याद आई डायरेक्टर संग पहली मुलाकात

फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' यशी फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत और डिवाइन पिक्चर्स प्रा. प्रोडक्शन व जबावा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर से बनी है. इसका निर्देशन प्रिमांशु सिंह ने किया है.वहीं इस फिल्म को निशांत उज्जवल और अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है. पवन और हर्षिका फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या भी मुख्य भूमिका में देखे जाएंगे. फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है.

'घूंघट में घोटाला 2' से प्रवेश लाल का फर्स्ट लुक, अक्षय की इस फिल्म से तुलना

अन्य खबरें