पावर स्टार पवन सिंह का एक और सावन स्पेशल सॉन्ग ‘ॐ नमः शिवाय’ हुआ रिलीज
- भोजपुरी पावर स्टार आए दिन अपना कोई ना कोई नया सॉन्ग रिलीज करते रहते हैं. अब हाल ही में पवन सिंह का ‘ॐ नमः शिवाय’ सॉन्ग रिलीज हुआ है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अभी तक इस सॉन्ग को एक लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

पावन सिंह हर साल सावन में एक से बढ़कर एक नया गाना रिलीज करते हैं. एक बार फिर से पवन सिंह ने नया सॉन्ग रिलीज किया है, जिसे सुन शिव भक्त झूमने को मजबूर हो जाएंगे. हाल ही में पवन सिंह का जो सॉन्ग रिलीज हुआ है उसके बोल हैं ॐ नमः शिवाय. इस सॉन्ग को मां अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. अलका झा के संग मिलकर पवन सिंह ने इ्स सॉन्ग को गाया है. इन दोनों ने अपनी आवाज की जादू से इस गाने को और भी शानदार बना दिया है. भगवान शिव के स्वागत के लिए इस गाने को बनाया गया है.
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब वायल होने लगा. अभी तक इस गाने को एक लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनके इस सॉन्ग को कितना पसंद कर रहे हैं. रौशन सिंह विश्वास ने पवन सिंह के इस नए सॉन्ग के लिरिक्स को तौयार किया है. जबकि इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. पवन सिंह अपने इस नए सॉन्ग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े नीलाम कर पर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण
पवन सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि भोलेनाथ हम सब के दिलों में है, और जो दिल में रहता है उसका स्वागत भी दिल खोलकर करना चाहिए. ऐसे में हमने भी इस सॉन्ग को दिल से तैयार किया है, और उम्मीद है कि सभी को ये गाना खूब पसंद आएगा. दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद सदा हम पर बना रहे. वेंकट महेश ने इस गाने को डायरेक्ट किया है. एम के गुप्ता ने सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है. दीपिक सिंह का कांसेप्ट है, और रंजन सिंहा पीआरओ हैं.
अन्य खबरें
सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द शुरू करेंगे टाइगर 3 की शूटिंग, इस दिन जाएंगे रूस
शादी के बाद रिया कपूर ने शेयर की पहली फोटो, मांग में सिंदूर लगाए आईं नजर