नए साल में धमाका करेंगे प्रभास, फिल्म ‘राधे श्याम’ की नई रिलीज डेट की घोषणा
- बाहुबली स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की मचअवेटेड फिल्म 'राधे श्याम' की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. अब फिल्म अगले साल 2022 में सिनेमाघरों में धमाका करेगी. प्रभास के नए पोस्टर के साथ फिल्म के नए रिलीज डेट की घोषणा की गई है.

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम लंबे समय से चर्चा में है. फिल्म से जुड़ी कई पोस्टर्स और टीजर रिलीज किए जा चुके हैं. अब एक बार फिर से नए पोस्टर के साथ फिल्म के नए रिलीज डेट की घोषणा की गई है. फैंस के लिए गुड न्यूज है कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म के रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई. राधे श्याम अब अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. नए रिलीज के मुताबिक राधे श्याम अगले साल मकर संक्रांति/पोंगल के मौके पर 14 जनवरी 2022 को रिलीज की जाएगी.
मेकर्स द्वारा फिल्म से नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें प्रभास का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. वैसे तो फिल्म से प्रभास के कई लुक शेयर किए जा चुके हैं.लेकिन नए रिलीज डेटे के साथ प्रभास के नए लुक को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
जारी पोस्टर में प्रभास डेपर लुक में नजर आ रहे हैं. विदेश की सड़कों पर हाथ में सूटकेस लिए टहलते नजर आ रहे हैं. उनके इर्द-गिर्द बड़ी बड़ी इमारतें देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर फोटो को शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा- 'मेरी रोमांटिक फिल्म आप सभी को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. राधे श्याम की ब्रांड न्यू रिलीज डेट 14 जनवरी 2022.'
राधे श्याम में प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी देखने को मिलेगी. राधे श्याम एक खूबसूरत स्टोरी है, जिसमें प्रभास विक्रमादित्य की भूमिका निभा रहे हैं. टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत और राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित राधे श्याम को यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म की शूटिंग अधिकचर इंटरनैशनल लोकेशन पर की गई है. अब तक जारी किए गए पोस्टर्स और टीजर को देखते हुए कहा जा सकता है राधे श्याम प्रभास की अन्य फिल्मों की तरह ही काफी दमदार होगी.
B'day Special: फिल्मों के लिए कियारा आडवाणी ने किए कई जतन, बदल डाले नाम और काम
अन्य खबरें
B'day Special: फिल्मों के लिए कियारा आडवाणी ने किए कई जतन, बदल डाले नाम और काम
राज कुंद्रा के पोर्न फिल्म केस के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही शिल्पा की फैमली
मलाइका अरोड़ा के इन लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट को देख कहेंगे- Age Is Just a Number
कंफर्म!अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की तारीख तय,इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज