Radhe Shyam का रोमांटिक सॉन्ग 'जान है मेरी' रिलीज, प्यार में डूबे दिखे प्रभास-पूजा
- प्रभास और पूजा हेगड़ की फिल्म राधे श्याम का नया रोमांटिक सॉन्ग 'जान है मेरी' रिलीज हो चुका है. गाना बेहद खूबसूरत है. इसमें प्रभास और पूजा की के बीच दिव छूने वाली लव स्टोरी दिख रही है. जान है मेरी गाने के वीडियो को पूजा और प्रभास पर बड़े ही खूबसूरती से फिल्माया गया है.

साउथ सुपरस्टार प्रभास लंबे समय से फिल्म 'राधे श्याम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. राधे श्याम का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म 11 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसके गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज आखिरकार फिल्म से पहला गाना 'जान है मेरी' रिलीज कर दिया गया है. रोमांटिक फिल्म राधे श्याम का पहला सॉन्ग भी बेहद रोमांटिक है.
जान है मेरी गाना आज यानी 25 फरवरी को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. गाने को अरमान मलिन ने गाया है जबकि इसे कंपोज किया है अमाल मलिक ने. गाने के लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं. गाने के वीडियो में प्रभास और पूजा की लव स्टोरी यकीनन आपका दिल भी छू लेगी.
POCSO के तहत केस दर्ज होने के बाद महेश मांजरेकर का बयान, बोले-लीगल रास्ते को चुना
जान है मेरी गाने की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दो अजनबियों के बीच किस तरह से प्यार की शुरुआत होती है फिर धीरे-धीरे दोनों कई बार जाने अनजाने में टकराते हैं. लेकिन मुलाकात नहीं हो पाती. बिना एक दूसरे को देख भी प्रभास को पूजा से प्यार का एहसास होने लगता है. लेकिन आखिर में भी मुलाकात की तमाम कोशिशें अधूरी रह जाती है.
फिल्म के ट्रेलर की तरह गाने के आखिर में भी सस्पेंस देखने को मिल रहा है.फिल्म में प्रभास ‘विक्रमादित्य’ की भूमिका निभा रहे हैं. उनमें भविष्य देखने को शक्ति होती है. प्रभास की किस्मत में प्यार और शादी नहीं लिखी होती है. फिर भी उसे पूजा से प्यार हो जाता है. लेकिन दोनों फिल्म के आखिर में प्रभास को पूजा का प्यार मिलता है या नहीं ये 11 मार्च को फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.
जान है मेरी गाने का वीडियो-
अन्य खबरें
Gangubai Kathiawadi का KRK ने दिया रिव्यू, बोले-सेकंड हाफ देखना रूस-यूक्रेन जैसा संकट
POCSO के तहत केस दर्ज होने के बाद महेश मांजरेकर का बयान, बोले-लीगल रास्ते को चुना
ऋतिक रोशन के बाद विक्रम वेधा से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज
इस हफ्ते खूब होगा मनोरंजन, OTT और थिएटर्स में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में और वेब सीरीज