अब तक का सबसे लंबा करवाचौथ प्रीति जिंटा ने मनाया, पति संग फोटो शेयर किया फोटो

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Nov 2020, 5:03 PM IST
  • देशभर में करवाचौथ का त्योहार 4 नवंबर को मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे नहीं रहीं. बता दें एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अब तक का सबसे लंबा करवाचौथ मनाया है, आइए जानते हैं कैसे
प्रीति जिंटा को रोमांटिक अंदाज

करवाचौथ का त्योहार भारत में शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी मायने रखता है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इसका एक बेहतरीन उदाहरण दिखाया है. दुबई से लॉस एंजेलेस तक की लंबी जर्नी करने के बाद प्रीति जिंटा ने पति  जेन गुडइनफ संग करवा चौथ का त्योहार मनाया. इस दौरान की फोटो प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रीति फोटो में लाल रंग की ड्रेस और हैवी ज्यूलरी पहने हुए पति के संग नजर आ रही हैं.

 जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने कैप्शन में लिखा कि जिन्होंने करवाचौथ मनाया उन सभी को शुभकामनाएं. ये सबसे लंबा करवाचौथ था मेरे लिए. दुबई से शुरू किया बादलों के बीच से होते हुए एल. में खत्म हुआ. वैसे तो ये सब करना बनता ही था, क्योंकि मुझे अंत में अपने पति परमेश्वर जो देखने को मिल गए. बहुत प्यार करती हूं मैं आपको, मेरे प्यार. 

पूनम पांडे और सैम को मिली जमानत, अश्लील वीडियो शूट करने के चलते हुए थे गिरफ्तार

प्रीति जिंटा के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं. तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी दिल वाली आंखों वाला इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. बता दें किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा है. दुबई में प्रीति जिंटा इस समय आईपीएल के चलते थीं. हालांकि प्ले ऑफ तक भी उनकी टीम नहीं पहुंच पाई. उसके बाद करवाचौथ सेलिब्रेट करने के लिए प्रीति दुबई से लॉस एंजेलेस पहुंचीं.

अन्य खबरें