विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर ने फिर की आखों से गुस्ताखी, आइस्क्रीम खाते हुए मारी आंख, Video Viral

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 20th Sep 2021, 12:47 PM IST
  • विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर अपने आंख मारने की अदा को लेकर खूब चर्चा बटोर चुकी है. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी इसी अदा से लोगों को दिल जीत लिया. हाल ही आंख मारते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
आंख मारते हुए प्रिया प्रकास वारियर का वीडियो वायरल, फोटो साभार-सोशल मीडिया

एक्ट्रेस और विंग गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर का कुछ समय पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनकी आंख मारने की एक अदा ने उन्हें रातों-रात पूरी दुनिया में मशहूर कर दिय था. उनके इस वीडियो पर काफी मीम बने थे और वह विंग गर्ल के नाम से मशहूर हो गई थी. अब एक बार प्रिया प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो भले ही नया है लेकिन प्रिया की अदाएं पुरानी है, जिसे देख फैंस का दिल फिसल गया.

प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 7.2 मिलियन फॉलोअर्स है. हाल ही में प्रिया ने आइस्क्रीम खाते हुए एक वीडियो शेयर की, जिसे देख फैंस का दिल मक्खन की तरह फिसल गया. वीडियो में प्रिया आइस्क्रीम खाते हुए आंख मार रही है. फैंस वैसे ही उनके आंख मारने की अदा के कायल है.  इस वीडियो के जरिए एक बार फिर से उनकी आंखों की इस गुस्ताखी ने सभी को घायल कर दिया. प्रिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब तक उनके इस लेटेस्ट आंख मारने वाली वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

खाने की शौकीन नरगिस फाखरी ने रखा 21 दिनों का व्रत, सिर्फ पानी पीकर वॉटर फास्ट‍िंग करेंगी एक्ट्रेस

बता दें कि इससे पहले उनका आंख मारने का एक पुराना वीडियो वायरल हो चुका है. ये वीडियो फिल्म 'Oru Adaar Love' के एक सीन के दौरान का था. इस सीन में वो स्कूल गर्ल के किरदार में नजर आई थीं. आंख मारने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था, जिससे वह रातों रात पूरे देश में पॉपुलर हो गई थीं. अब उनका लेटेस्ट आंख मारने वाला वीडियो देख सभी को पुराने वीडियो की याद आ गई.

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम ने की कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ की तारीफ, एक्ट्रेस ने जताया आभार

अन्य खबरें