प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की द व्हाइट टाइगर का फर्स्ट लुक रिलीज
- प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म द व्हाइट टाइगर को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के संग राजकुमार राव अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. अब द व्हाइट टाइगर फिल्म से प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जल्द ही द व्हाइट टाइगर फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल ही में अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. द व्हाइट टाइगर से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने अपने कैरेक्टर का नाम भी रिवील किया है. द व्हाइट टाइगर के फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा के संग राजकुमार राव भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि उनके कैरेक्टर का नाम पिंकी है. फिल्म की कहानी अमेरिकी की एक अप्रवासी पर आधारित है. भारत में वो अपने पति के साथ है, उसका पति बिजनेस के लिए घूम रहा होता है. उसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. यह एक मजेदार कहानी है जिसके बारे में जानना सबको जरूरी है.
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का आखिर क्यों हो रहा है विरोध, जानें कारण
जल्द ही नेटफ्ल्किस पर रिलीज होगी द व्हाइट टाइगर. द व्हाइट टाइगर फिल्म की कहानी अरविन्द अडिगा के नॉवेल पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका और भारत दोनों ही जगह पर की गई है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने फोटो शेयर की है, उसमें उनके साथ आदर्श गौरव दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं राजकुमार राव की भी एक छोटी झलक देखने को मिल रही है.
So proud to present the first look of THE WHITE TIGER - directed, written, and produced by Ramin Bahrani, based on The New York Times Bestseller and the 2008 Man Booker Prize-winning novel. (1/5) pic.twitter.com/Q9DJYKNbZr
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 15, 2020
अन्य खबरें
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का आखिर क्यों हो रहा है विरोध, जानें कारण
नवजात शिशु ने जन्म लेते ही हटाया डॉक्टर का मास्क, फोटो वायरल
कंगना रनौत ने जया बच्चन के थाली कॉमेंट पर साधा निशाना, कह डाली ये बात
Sandalwood Drug Case: विवेक ओबेरॉय की पत्नी प्रियंका को क्राइम ब्रांच का नोटिस