प्रियंका चोपड़ा ने भारत में बढ़ रहे कोरोना को लेकर जताई चिंता, शेयर किया पोस्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Apr 2021, 5:28 PM IST
  • प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. वर्तमान परिस्थितियों को 'गंभीर' बताया है.उन्होंने अपने फैन्स से आग्रह किया है, कि कोरोना को गंभीरता से ले. घर से बाहर न निकले.
प्रियंका चोपड़ा

देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, हालात दिन पर दिन बत्तर होते जा रही हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने भारत के हालात को देखते हुए चिंता जताई है. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. वर्तमान परिस्थितियों को 'गंभीर' बताया है.उन्होंने अपने फैन्स से आग्रह किया है, कि कोरोना को गंभीरता से ले. घर से बाहर न निकले.

प्रियंका चोपड़ा ने नोट फोटो शेयर कर लिखा है कि पूरे देश में कोरोा की स्थिति गंभीर है. मैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और स्टोरीज को देख रही हूं जो बहुत डरावनी हैं. स्थिति कंट्रोल से बाहर है. कृपया घर पर रहें. मैं आपसे भीख मांगती हूं कि घर पर रहें. इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों के लिए भी जरूरी समझें. हर एक डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर भी यही कह रहा है.

साउथ एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल ने दिखाया अपना एक्टिंग टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल

Priyanka Chopra

उन्होंने आगे कहा कि घर पर रहें. सुनिश्चित करें आपके जानने वाला हर व्यक्ति घर पर रहे. अगर आप बाहर जाते हैं तो मास्क पहनें. अपने आस-पास के लोगों से बात करें और मामले की गंभीरता को समझाने की कोशिश करें, हम इसे हल्के में नहीं ले सकते. जब भी आपकी बारी आए, वैक्सीन लगवाएं. यह सब करने से हमारे मेडिकल सिस्टम का बोझ कम होगा.

 

अन्य खबरें