फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, आलिया और कैटरीना

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 4:58 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर एक बार फिर फिल्म डायरेक्ट करेंगे. फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म में काम करेंगे.
फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म दिल चाहता है के 20 साल पूरे होने पर ऐलान किया है. फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. फरहान अख्तर इस फिल्म डायरेक्ट करेंगे. उनकी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आएंगी. फरहान अख्तर ने ट्विट करते हुए बताया है कि उनकी अगली फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ नजर आएंगी.

फरहान ने अपनी ट्विट में लिखा- क्या किसी ने रोड ट्रिप के बारे में कहा है. मैं डायरेक्टर के तौर पर अपनी अगली फिल्म का ऐलान करते हुए काफी रोमांचित हूं और दिल चाहता है के 20 साल पूरे करने से बढ़िया मौका और क्या हो सकता है. प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ जी ले जरा फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरु होगी और सड़क पर फिर लौटने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

बता दें कि रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट की स्थापना साल 1999 में की थी. फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है और रॉक आन को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. बड़े पर्दे पर कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा को देखने के लिए फैंस बेताब है.

सुरभि चंदना के ब्लैक बिकिनी लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें फोटो

 

अन्य खबरें