जब प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड गाउन से था टेप तो एक्ट्रेस ने ऐसे संभाली ड्रेस

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 1:27 PM IST
  • झारखंड के जमशेदपुर जैसे छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं. आज उनकी फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है.
प्रियंका चोपड़ा का किस्सा 

प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने आउटफिट और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्हें ग्लोबल फैशनिस्टाज में गिना जाता है. प्रियंका रेड कार्पेट पर अपने जिन आउटफिट के चलते चर्चा में रहती हैं, उसे कैरी करना बेहद मुश्किल होता है और ये एक तरह का आर्ट है. हट गया था मिस वर्ल्ड गाउन का टेप.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दो आउटफिट्स उनके लिए बहुत अनकम्फर्टेबल साबित हुए था एक्ट्रेस ने बताया था कि इनमें से एक ड्रेस वो थी, जो उन्होंने मिस वर्ल्ड 2000 ब्यूटी पेजेंट के दौरान पहनी थी.

शहनाज गिल ने लाइव आकर अपनी सगाई को लेकर कही ऐसी बात, टूट गया फैन्स का दिल

मिस वर्ल्ड 2000 प्रियंका ने बताया था कि व्हाइट आइकॉनिक ड्रेस टेप से चिपकाई गई थी. खिंचाव की वजह से टेप हट गया था. हालांकि प्रियंका ने इसको संभालने के लिए ' नमस्ते' का पोज बना रखा था.एक्ट्रेस बताती हैं कि लोगों को लग रहा था कि यह नमस्ते है लेकिन हकीकत ये थी कि वह अपनी ड्रेस संभाल रही थीं.

प्रिंयका ने अपने एक और पॉपुलर लुक के बारे में बताया. यह लुक Met Gala 2018 का था. वह बताती हैं कि इस ब्लड रेड आउटफिट में गोल्ड कलर का एडी जुड़ा था. इसके अंदर कोरसेट था इससे ऐसा लग रहा था कि उनकी पसलियों का शेप बदल गया. प्रियंका इसमें सांस भी नहीं ले पारही थीं. इतना ही नहीं डिनर के वक्त प्रियंका ज्यादा खा भी नहीं पाई थी.

अन्य खबरें