प्रियंका-निक से पहले प्रीति जिंटा, शाहरुख, आमिर जैसे कई सेलेब्स सरोगेसी से बने पैरेंट्स

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 10:22 AM IST
  • प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस माता-पिता बन गए हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं. लेकिन आपको बता दें कि निक-प्रियंका से पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स को सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनने का सुख मिला. जानते हैं इस लिस्ट में किन सेलेब्स से नाम शामिल है.
सरोगेसी से पैरेंट्स बने बॉलीवुड सेलेब्स

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर एक्टर निक जोनस ने गुड न्यूज देते हुए बताया कि सरोगेसी के जरिए वे माता-पिता बन गए हैं. प्रियंका और निक के के बच्चे का जन्म दक्षिण कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में हुआ. इस बात की दावा एक अमेरिकी वेबसाइट में किया गया. इसके अलावा प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को पैरेंट्स बनने की खुशखबरी सुनाई. लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्स को सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनने का सुख मिला हो. इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनें. आइये नजर डालते हैं किन स्टार्ट के घर सरोगोसी के जरिए किलकारियां गूंगी.

प्रीति जिंटा-जीन गुडइनफ

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ हाल ही में सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने. प्रीति ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है. फिलहाल प्रीति और जीन पैरेंट्हुड पीरियड इंजॉय कर रहे हैं.

Video: बालों को संवारने के चक्कर में गिरने से बचीं उर्फी,यूजर्स बोले- ‘पियक्कड़’

शाहरुख खान-गौरी खान

बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो शाहरुख और गौरी ने पहले दो बच्चों आर्यन और सुहाना को जन्म दिया. इसके बाद उन्होंने तीसरे बच्चे अबराम खान के लिए सरोगेसी का सहारा लिया.

आमिर खान-किरण राव

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव शादी के बाद सरोगेसी से पैरेंट्स बनें. उनके बेटे आजाद का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ. फिलहाल आमिर और किरण राव का तलाक हो चुका है. लेकिन दोनों अपने बच्चे की परवरिश मिलकर कर रहे हैं.

सनी लियोनी-डेनियल वेबर

सनी लियोनी और डेनियल वेबर तीन बच्चों के माता-पिता हैं. उन्होंने बड़ी बेटी को गोद लिया और इसके बाद सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटे के पैरेंट्स बनें. 2018 में सनी और वेबर सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनें.

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा साल 2020 में सरोगेसी के जरिए एक प्यारी बेटी के पैरेंट्स बनें. इससे पहले शिल्पा ने 2009 में बेटे वियान को जन्म दिया था. लेकिन दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने सरोगेसी को चुना. क्योंकि शिल्पा खुद मां नहीं बन सकती थी. इस बात की जानकारी शिल्पा ने एक इंटरव्यू में दी थी.

करण जौहर

बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर भी सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों के पिता बने. करण जौहर के बच्चों का नाम यश और रूही है.

Priyanka Chopra ने दिया Good news, सोशल मीडिया पर सरोगेसी से मां बनने की दी जानकारी

अन्य खबरें