शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा! खून से लथपथ चेहरे के साथ शेयर की फोटो

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Jul 2021, 7:18 AM IST
  • एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनका चेहरा खूब से लथपथ नजर आ रहा है. इस फोटो को शेयर कर प्रियंका ने फैंस को हैरान कर डाला. सभी चिंता में पड़ गए कि आखिर प्रियंका ठीक तो हैं. आपको बता दें कि प्रियंका बिल्कुल ठीक है.
घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा!. फोटो साभार-इंस्टा स्टोरी

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरनी वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे देख फैंस चिंता में पड़ गए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका चेहरा खूब से लथपथ नजर आ रहा है. चेहरे पर खून के छींटे देखे जा सकते हैं. प्रियंका की ऐसी हालत देख सभी हैरान रह गए.

दरअसल परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. प्रियंका बिल्कुल ठीक है और उन्हें शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है. दरअसल ये फोटो प्रियंका के अपकमिंग शो Citadel के शूटिंग की है. शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. दरअसल शो के दौरान उन्हें नकली खून लगाया गया. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने #Set life, #Actor'slife, #Citadel #Wakeupandmakeup। जैसे हैशटैग का इंस्तेमाल किया है, जिससे पता चलता है कि ये फोटो शूटिंग के दौरान की है.

Toofan Review: हिंदू लड़की के लिए गुंडे से बॉक्सर बने अजीज अली की प्रेम कथा

जासूसी थ्र‍िलर सीरीज Citadel अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा. इसे Joe and Anthony Russo प्रोड्यूस कर रहे हैं. प्रियंका के साथ Citadel में रिचर्ड मैडेन और रोलैंड मोलर भी नजर आएंगे, शो की शूटिंग फलिहाल यूनाइटेड किंगडम में हो रही है. प्रियंका ने पहले भी सिटाडेल की शूटिंग से जुड़ी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्शन ड्रामा वाली ये सीरीज अगले साल जनवरी में रिलीज़ हो सकती है.

selfie from shooting of citadel set

देसी गर्ल के काम को लेकर बात करें तो सिटाडेल के अलावा उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. हाल ही में उन्होंने ‘द मैट्रिक्स 4’ की शूटिंग पूरी की है. इसमें उनके साथ नील पैट्रिक हैरिस, कैरी एन मॉस और याहया अब्दुल-मैटीन 2 भी दिखाई देंगे.

तलाक के बाद साथ डांस करते दिखें आमिर-किरण, लाल सिंह चड्ढा के सेट से वीडियो वायरल

अन्य खबरें