तलाक की खबरों के बीच प्रियंका ने शेयर किया फिल्म Matrix का पोस्टर, फैंस बोले- सरनेम क्यों हटाया
- प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिश्ते की खबर चर्चा में है. सोशल मीडिया से प्रियंका ने सरनेम हटाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि निक और प्रियंका तलाक लेने वाले हैं. तलाक की खबरों के बीच प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म मैट्रिक्स का पोस्टर शेयर किया. लेकिन फैंस का ध्यान तलाक पर ही है.

बॉलीवुड की देसी गर्ल हमेशा अपनी फोटो वीडियो और फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली प्रिंयका चोपड़ा फिलहाल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल से प्रिंयका 'चोपड़ा' और 'जोनस' हटा दिया था और सरनेम हटाने के बाद अब उनके प्रोफाइन नेम में सिर्फ प्रियंका है. सरनेम हटाने के बाद ऐसी अफवहें हैं कि प्रियंका और निक के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक लेने वाले हैं.
वहीं तलाक की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई फिल्म 'मैट्रिक्स' का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'ये रही वो रि-एंटर MATRIX 12.22.21'. खबरों की माने तो प्रियंका की ये फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म को एचओबी मैक्स के बैनर तले बनाया गया है और इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
आमिर खान की तीसरी शादी की खबर निकली झूठी, करीबी ने बताई सच्चाई
फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद भी फैंस का ध्यान उनके तलाक पर ही है. सभी उनके पोस्ट पर कमेंट कर बार बार तलाक के बारे में ही सवाल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने उनसे सवाल किया कि-'आपने अपने नाम से निक का नाम क्यों हटाया' कुछ ने सरनेम हटाने को लेकर सवाल किए तो एक ने पूछा- 'क्या आपका तलाक हो रहा है'. सभी प्रियंका से प्रोफाइल में सरनेम हटाए जाने की सच्चाई और वहज जानना चाहते हैं.
प्रियंका के बाद पति निक जोनस ने भी सोशल मीडिया पर जिम करते हुए एक वीडियो शेयर किया. निक की पोस्ट पर प्रियंका ने बेहद रोमांटिक कमेंट करते हुए तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया. निक के वर्कआउट वीडियो पर उनकी बॉडी देख प्रियंका बोलीं- अरे, मैं तुम्हारी बाहों पे मर गई. वहीं प्रिंयका की मां मधु चोपड़ा ने प्रिंयका और निक के तलाक की खबरों को गलत बताया.
तलाक तक पहुंचा प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस का रिश्ता? देसी गर्ल ने प्रोफाइल से हटाया सरनेम
अन्य खबरें
पहली मुलाकात में ही निक जोनस की दीवानी हो गई थी प्रियंका, पढ़ें निकयांका की पूरी लव स्टोरी
आमिर खान की तीसरी शादी की खबर निकली झूठी, करीबी ने बताई सच्चाई
तलाक तक पहुंचा प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस का रिश्ता? देसी गर्ल ने प्रोफाइल से हटाया सरनेम
तारक मेहता वाली बबीता जी ने बादशाह के गाने पर किया जबरा डांस, देखते रह गए लोग