कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी को प्रियंका चोपड़ा करेंगी लॉन्च
- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी "स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर" 19 अप्रैल 2021 को एक अंतर्राष्ट्रीय स्टार और उनकी दोस्त प्रियंका चोपड़ा लॉन्च करने वाली है.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी के जीवन पर आधारित "स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर" बुक को लेकर चर्चे में बने हुए है. वही ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही कबीर बेदी की यह बुक लॉन्च करने वाली है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जीवन पर आधारित बुक "अनफिनिश्ड" भी लॉन्च की थी. कबीर बेदी और प्रियंका चोपड़ा का साथ इस बुक के लॉन्च पर देखने को मिलेगा. जो अपने आप में बहुत ही खास बात है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी अपनी ऑटोबायोग्राफी से ही लोगों के समाने लेखक के रूप में उभरे है. कबीर बेदी अपनी बुक को अपने एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर और दोस्त प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी लिखी किताब को लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे है. प्रियंका चोपड़ा लंदन से ही वर्चुअल रूप से कबीर बेदी से जुड़ी दिखाई देने वाली है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोनू सूद ने किया ऐसा पोस्ट शेयर
इसका प्रीमियर भी फैंस को 19 अप्रैल शाम को 6:30 पर कबीर बेदी के सोशल मीडिया के साथ साथ एक एंटरटेनमेंट पोर्टल पर भी देखने को मिलने वाला है. कबीर बेदी की लिखी यह किताब 19 अप्रैल 2021 से पूरे भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलनी शुरू हो जाएगी. फैंस भी कबीर बेदी की जिंदगी में हुए उतार चढ़ाव के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए है.
अन्य खबरें
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के बोल्ड लुक को देख फैंस बोले Wow
पूजा बेदी ने इस तरह से की ट्रोल्स की बोलती बंद