निक जोनस के बाद इस शख्स को दिल देना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, खुद बताया नाम

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 24th Nov 2021, 12:15 PM IST
  • एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया प्रोफाइल से सरनेम हटाने के बाद ऐसी खबर है कि दोनों के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच प्रियंका का एक इंटव्यू चर्चा में है, जिसमें उन्होंने उस शख्स का नाम बताया जो निक से उन्हें चुरा सकता है.
निक जोनस के बाद इस शख्स को दिल देंगी प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में है. प्रियंका ने जब से सोशल मीडिया प्रोफाइल से अपना सरनेम हटाया है, तब से वह अपनी निजी जिंदगी और पति निक जोनस को लेकर खबरों में बनी हुई है. हालांकि प्रियंका या निक ने अबतक अपने रिश्ते में किसी अनबन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. सोशल मीडिया हैंडल से सरनेम 'चोपड़ा' और 'जोनस' हटाने के बाद यूजर्स के बीच ऐसी भी चर्चा है कि प्रियंका और निक तलाक लेने वाले हैं

निक से तलाक की खबरों के बीच प्रियंका का एक इंटरव्यू फिर से चर्चा में आ गया, जिसमें उन्होंने उस शख्स का नाम बताया था, जो निक से उन्हें चुरा सकता है. इस शख्स का नाम प्रियंका ने एक नहीं बल्कि कई इंटरव्यू के दौरान लिया है. प्रियंका ने वैसे तो इंटरव्यू में कहा था कि, वह निक के अलावा के किसी और से शादी नहीं करना चाहती थीं. लेकिन दुनिया में एक इंसान है जो निक से उन्हें चुरा सकता है. प्रियंका ने हॉलीवुड के सुपरगॉड थॉर यानि क्रिस हेम्सवर्थ का नाम लेते हुए कहा कि ये उन्हें निक से चुरा सकते हैं.

कपिल शर्मा के शो में गार्ड ने स्मृति ईरानी को नहीं पहचाना, नाराज होकर वापस लौटीं केंद्रीय मंत्री

क्रिस हेम्सवर्थ की बात करें तो वह सिर्फ प्रियंका के ही नहीं बल्कि कई लड़कियों के क्रश हैं. वह इतने हैंडसम और गुड लुक है कि हर लड़की उनपर दिल हार बैठती है. हालांकि क्रिस हेम्सवर्थ शादी शुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम एल्सा है. क्रिस और एल्सा के बीच खूब प्यार है और दोनों की शादी शुदा जिंदगी काफी हैप्पी चल रही है.

वहीं तलाक की खबरों के बीच प्रियंका के एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह जोनस ब्रदर्स को रोस्ट (मजाक उड़ाना) करती नजर आई. शो ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर हुई. इसमें प्रियंका ने निक जोनस को लेकर कई बातों का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हमारी उम्र में 10 साल का अंतर है. लेकिन हम दोनों एक दूसरे से सीखते हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को लेकर कही ये बड़ी बात, एज गैप को लेकर उठाए सवाल

 

अन्य खबरें