सिद्धू की हार के बाद अर्चना की कुर्सी खतरे में! कपलि शर्मा शो से मजेदार मीम्स Viral

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 10:15 AM IST
  • पंजाब में नवजोत सिंह सिद्दू के चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर अचर्ना पूरन सिंह ट्रेंड होने लगी. दरअसल अर्चना फिलहाल द कपिल शर्मा में जज की कुर्सी संभाल रही हैं. पहले इसमें  सिद्धू नजर आते थे. लेकिन चुनाव हारने के बाद लोग सिद्धू पर चुटकी ले रहे हैं कि अब वह इस शो में वापसी कर सकते हैं.
अर्चना पूरन सिंह-नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो-सोशल मीडिया)

नवजोत सिंह सिद्धू पहले भारतीय क्रिकेटर के रूप में नजर आएं. इसके बाद वह कुछ समय द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आएं. इस शो में उन्हें खूब पसंद किया जाता था. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के सपने के लिए वह 2019 में इस शो को छोड़ राजनीति में चले गए और क्रांगेस पार्टी ज्वाइंन कर ली. हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में सिद्धू अमृतसर पूर्वी सीट से चुनाव लड़े. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. बीते दिन चुनाव के नजीते आए, जिसमें सिद्धू बुरी तरह से हार गए. अब सिद्धू की हार पर लोग खूब चुटकी ले रहे हैं.

सिद्धू के द कपिल शर्मा शो से जाने के बाद अर्चना पूरन सिंह जज की कुर्सी संभाल रही है. शो में हमेशा ही कपिल मजाकिया अंदाज में उन्हें सिद्धू का नाम लेकर छेड़ते रहते हैं. लेकिन पंजाब चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद लोगों ने भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी. सिद्धू के चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह का नाम ट्रेंड करने लगा और खूब मजेदार मीम्स बनने शुरू हो गए.

यूजर्स का कहना है कि सिद्दू के चुनाव हारने के बाद अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी खतरे में आ गई है. क्योंकि सिद्धू शो में वापसी कर सकते हैं और अर्चना की छुट्टी हो सकती है. यहां देखिए यूजर्स के मजेदार मीम्स और कमेंट्स-

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सिद्धू चुनाव हार गए और अर्चना पूरन सिंह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. एक और यूजर ने लिखा- अर्चना पूरन सिंह की नौकरी खतरे में, नवजोत सिंह सिद्धू वापस आ रहे हैं, शो में उनकी एंट्री होगी. वहीं एक और यूजर ने लिखा-डर का माहौल है. सिद्दू के चुनाव हारते ही इसी तरह के कई कमेंट्स आने शुरू हो गए.

प्रियंका की लड़की हूं, लड़ सकती हूं से यूपी में बसपा से बड़ी पार्टी बनने जा रही है कांग्रेस

 

अन्य खबरें