हिमांशी खुराना के नए गाने 'Sky High' का टीजर जारी, असीम रियाज संग आएंगी नजर
- पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अपने स्टाइल और लुक को हर किसी अपनी और आकर्षित करती हैं. साथ ही वो सोशल मीडियो पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में हिमांशी खुराना के नए गाने 'स्काई हाई' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाना भी जल्द रिलीज होगा.

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना अपने फैंस के बीच अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. उनका किलर अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद आता है. इसके अलावा हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और साथ ही अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती हैं.
हाल में हिमांशी खुराना के नए गाने 'स्काई हाई' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाना भी जल्द रिलीज होगा. गाने के टीजर में हिमांशी खुराना के साथ एक्टर असीम रियाजभी नजर आ नजर आ रहे हैं. वहीं इस टीजर को बेहद पसंद किया जा रहा है. टीजर पर अब तक 404,341 व्यूज आ चुके हैं. ये टीजर हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैंस भी टीजर बेहद पसंद आ रहा है. वहीं फैंस अब जल्द ही दोनों के इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
अपने गाने 'ज्यादा वदिया' पर हिमांशी खुराना शेयर की दिलकश वीडियो,फैंस हो रहे कायल
वहीं इस टीजर को शेयर करते हुए हिमांशी लिखती हैं 'Presenting the Teaser of #Skyhigh Asim Riaz Ft. Himanshi Khurana and Umar Riaz Get Ready for Skyhigh ASIMSQUAD Full song out on his birthday 13/07/21'. दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. वहीं दोनों के इस गाने को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें कि दोनों का ये गाना असीम रियाज के जन्मदिन 13 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है.
हिमांशी खुराना का ये नया लुक आपको कर देगा हैरान, किसी अफसरा से नहीं लग रहीं कम
अन्य खबरें
3 महिने बाद पति विक्रांत से मिलकर खुश हैं मोनालिसा, एयरपोर्ट पर किया किस
शिल्पा शेट्टी की लेटेस्ट फोटो ने बनाया दीवाना, अब तक का सबसे बोल्ड लुक
जाह्नवी कपूर ने टाइट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया ग्लैमरस फिगर, फोटो इंटरनेट पर वायरल
करीना कपूर का कातिलाना अवतार, देखिए बेहद ग्लैमरस तस्वीरें