शादी से एक हफ्ते पहले लंच डेट पर निकलें राहुल वैद्य-दिशा परमार, वीडियो वायरल
- हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की डेट का ऐलान हो गया है. दोनों 16 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल और दिशा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें कपल शादी से कुछ दिन पहले लंच डेट के लिए जाते दिखें.

सेलिब्रिटी कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. दोनों 16 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. राहुल और दिशा के अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. अब ऑफिशियली दोनों की शादी की तारीफ का ऐलान कर दिया गया था. शादी से ठीक एक हफ्ते पहले कपल लंच डेट के लिए निकलें. कपल को पापराजी ने बांद्रा के Bastian रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किया और उन्होंने शादी की तैयारियों को लेकर बात भी की. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
राहुल और दिशा के अफेयर का खुलासा बिग बॉस 14 में हुआ था. राहुल ने नेशनल टेलीविजन पर ही दिशा को प्रपोज किया था औऱ दिशा ने भी हां कर दी थी. अब लवबर्ड्स शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद ही दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में हुई लॉकडाउन के काण उन्होंने शादी पोस्टपोन कर दी. इसके बाद राहुल खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए आउथ अफ्रीका चले गए. शो की शूटिंग खत्म कर राहुल टीम के साथ हाल ही में इंडिया लौटे हैं और शादी की डेट फिक्स की गई.
जैकलीन फर्नांडिस ने कराई टॉपलेस फोटोशूट, चादर से तन-बदन को कवर करते हुए दिए पोज
हाल ही में राहुल ने सोशल मीडिया पर शादी की कार्ड की फोटो भी शेयर की थी. जिसके मुताबिक दोनों 16 जुलाई को शादी करने वाले हैं. शादी को एक हफ्ते बचे हुए हैं और परिवार शादी की तैयारियों में लगे हुए हैं. खबरों की माने तो राहुल और दिशा इंटीमेट वेडिंग प्लान कर रहे हैं. इसमें सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे.
‘भूत पुलिस’ के रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन ओटीटी पर देख सकेंगे हॉरर कॉमेडी फिल्म
अन्य खबरें
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' की शूटिंग शुरू, देखें तस्वीरें
रितेश पांडे के गाने 'लॉकडाउन में लूडो' ने जीता फैंस का दिल, सुनकर झूम उठेंगे
ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' होगी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म, मेकर्स ने किया ऐलान
फैंस के सर चढ़कर बोला रितेश पांडे का गाना 'आज जेल होई काल्ह बेल होई', देखें