राहुल वैद्य की दुल्हनिया दिशा परमार का ऐसे हुआ स्वागत,देखिए गृह प्रवेश की वीडियो

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Jul 2021, 7:19 AM IST
  • राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शुक्रवार 16 जुलाई को शादी रचाई. शादी से जुड़ी कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अबतक वायरल हो रही है.इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिशा परमार के गृह की झलक देखने को मिली.
दिशा परमार गृह प्रवेश वीडियो-साभार-सोशल मीडिया

सेलिब्रिटी कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार ने शुक्रवार 16 जुलाई को मुंबई में बड़े ही धूम-धाम के साथ शादी रचाई. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए शादी में परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए. दिशा और राहुल की शादी की खूब फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली. हल्दी, संगीत, शादी, डांस फंक्शन सभी रस्मों से जुड़ी उनकी फोटो वीडियो चर्चा में रही. कहा जा सकता है कि दिशा और राहुल की शादी इस साल की चर्चित शादी है. फिलहाल शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी है. 

इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल की दुल्हनिया दिशा का वैद्य परिवार में धूमधाम के साथ स्वागत किया गया. दिशा के गृह प्रवेश की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गृह प्रवेश सेरेमनी की वीडियो शेयर की है.वीडियो में दिशा के साथ राहुल भी नजर आ रहे हैं. कपल काफी खुश दिखाई दे रहा है. परिवार में नई दुल्हनिया का आरती और फूलों से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है.

फ्लोरल ड्रेस में कैटरीना कैफ दिखीं फूलों सी खूबसूरत, फोटो देख दिल हार बैठे फैंस

गृह प्रवेश के दौरान दिशा ने लाल रंग की सूट पहनी हुई है और हाथों में लाल चूड़ा देखा जा सकता है. मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर में दिशा एकदम नई नवेली दुल्हन लग रही है. शादी की सभी फंक्शन में भी राहुल और दिशा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहें.

दिशा और राहुल की केमिस्ट्री बिग बॉस14 के घर पर शुरू हुई. बिग बॉस के घर पर ही राहुल ने वैलेंटाइन डे पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था और दिशा ने इसके लिए हां कर दी थी. अब दोनों ने आखिरकार शादी कर ली. फैंस भी इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप, गिरफ्तार

अन्य खबरें