गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग क्रिकेट खेलते नजर आए राहुल वैद्य, बोले नया विराट कोहली

बिग बॉस 14 से पॉपुलेरिटी गेन करने वाले राहुल वैद्य इस समय उसे जमकर इंजॉय कर रहे हैं. बिग बॉस के घर में रहते हुए उन्हें ऑडियंस का खूब प्यार मिला था. राहुल बिग बॉस के घर में एक स्ट्रांग कंटेसेटेंट थे. बिग बॉस में रहते हुए जानू कुमार सानू को लेकर नेपोटिजम पर किए गए उनके कमेंट की वजह से खूब कंट्रोवर्सी हुई थी.
शो पर रहते हुए राहुल ने नेशनल टेलीविजन पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया. खबर है कि दोनों बहुत जल्द शादी भी करने वाले हैं. इन दिनों राहुल दिशा के साथ ब्रेक पर गए हैं और जमकर इंजाय कर रहे हैं. हाल ही में राहुल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और दिशा क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में राहुल बॉलिंग करते हैं और दिशा शॉट लगाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने लिखा, 'नया विराट कोहली (लाइट) तैयार हो रहा है.' इसके साथ ही सिंगर ने हंसी वाला इमोजी भी बनाया.
इस वीडियो में दोनों स्पोर्ट्स लुक में नजर आ रहे हैं. दिशा ने ब्लैक टॉप और डेनिस जींस पहन रखा है वहीं राहुल ने व्हाइट टी- शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं. ऐसी खबर है कि दोनों साल के अंत तक शादी कर सकते हैं. राहुल की मां और बहन ने इस बात की ओर इशारा किया था कि उनकी तरफ से तैयारियां ज़ोरो पर हैं.
बता दें, राहुल वैद्य और दिशा परमार ने साल 2019 में रिलीज हुई एलबम 'याद तेरी' में साथ काम किया था. इसके अलावा राहुल ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 1 में भी भाग लिया था. शो में वो सेकेंड रनर-अप रहे थे. वहीं राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यार- प्यारा, वो अपना सा, एक दूसरे से करते हैं प्यार, और सरस्वतीचंद्र जैसी टीवी सीरियलों में काम के लिए जाना जाता है.
अन्य खबरें
रितेश देशमुख स्विमिंग पूल के पास दोस्तों के साथ कर रहे मस्ती, हुआ ये हादसा
खेसारी लाल के गाने 'तू लड़की है ऑक्सीजन नहीं' ने यूट्यूब पर मचा रखा धमाल, देखें
फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग शुरू, दिशा पटानी ने शेयर की लेटेस्ट अपडेट
जाह्नवी कपूर ने अपने बोल्ड लुक से ढाया कहर, वीडियो इंटरनेट पर वायरल