शादी के बाद राहुल वैद्य ने शेयर की पहली फोटो, कहा- मिस्टर और मिसेज वैद्य की पहली सेल्फी

‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम राहुल वैद्य ने 16 जुलाई को एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी कर ली. शादी मुंबई के होटल में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई. इसके बाद शाम को रिसेपशन पार्टी रखी गई जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास गेस्ट दिखाई दिए. राहुल और दिशा ने रिसेपशन पार्टी के लिए मीका सिंह का परफॉर्मेंस रखा था.
राहुल की शादी और वेडिंग फंकशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं अब शादी के बाद राहुल ने दिशा के साथ पहली सेल्फी पोस्ट की है. राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिशा के साथ फोटो पोस्ट करके अपने मिसेज के दर्शन कराए. फोटो को कैप्शन करते हुए राहुल ने लिखा, “मिस्टर और मिसेज वैद्या की फर्स्ट सेल्फी”. इसके साथ राहुल ने हार्ट इमोजी बनाया है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि राहुल ने ये तस्वीर शादी की रस्में पूरी होने के तुरंत बाद ली है. दोनों दूल्हा-दुल्हन के अवतार में कैमरे पर स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं.

शादी के बाद राहुल और दिशा के पोस्ट लंच की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. शादी के बाद की पार्टी में दिशा और राहुल डिजाइनर अबू जानी- संदीप खोसला के डिजाइन किए कपड़ों में नजर आए. राहुल ने गहरे पीले कलर की शेरवानी पहनी थी. वहीं दिशा ने हैवी चिकनकारी शूट पहना था. दोनों ही इस लुक में काफी अच्छे नजर आ रहे थे.
इसके अलावा राहुल के वेडिंग रिसेपशन में अली गोनी- जैसमीन भसिन, श्वेता तिवारी, अनुष्का सेन, विशाल आदित्य सिंह, अर्जुन बिजलानी औऱ उनकी वाइफ भी मौजूद थीं.
अन्य खबरें
अंतरा सिंह का नया गाना कल होगा रिलीज, सामने आया टीजर
मोनालिसा ने शेयर किया बिकिनी फोटो, कातिलाना पोज देती फैन्स को बना रही दीवाना
काइली जेनर का नया अवतार फैन्स को बना रहा दीवाना, देखें बोल्ड फोटो
किम कार्दशियन का बिकिनी लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका, देखें फोटो