साधु के किस करने से अश्लील फोटोशूट तक, राज कुंद्रा की तरह शिल्पा के भी कई विवाद
- पोर्न फिल्म मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी शिल्पा शेट्टी से जुड़े विवाद भी एक बार फिर से चर्चा में आ गए. राज कुंद्रा की तरह शिल्पा शेट्टी का भी विवादों से गहरा नाता है. एक नहीं बल्कि शिल्पा से जुड़ी कई कंट्रोवर्सी है.

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार किया. फिलहाल 27 जुलाई को किला कोर्ट के आदेश के बाद राज कुंद्रा को 14 दिनों के लिए न्यायिय हिरासत भेजा गया है. अब राज कुंद्रा के मामले के साथ ही शिल्पा शेट्टी के जिंदगी से जुड़े कई विवादों का खुलासा हो रहा है. राज के साथ साथ शिल्पा भी चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का भी विदादो से पुराना नाता है.
राज कुंद्रा के पोर्न फिल्म मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की गई है. हालांकि इस मामले में अबतक पुलिस ने शिल्पा शेट्टी को समन नहीं भेजा है. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी विवादों में बनी हुई है. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब राज के कारण शिल्पा विवादों में है. बल्कि इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी का नाम कई कंट्रोवर्सी से जुड़ चुका है, जिसे लेकर एक्ट्रेस खूब चर्चा में रही थी. अब एक बार फिर से वह अपने पुराने विवादों को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. आपको बताते हैं शिल्पा से जुड़े विवादों के कई मामले-
लॉकडाउन में खूब चला राज कुंद्रा के पोर्न फिल्मों का अश्लील धंधा, कमाए 1.17 करोड़
साधु ने शिल्पा के गाल को किया किस- साल 2009 में उड़ीसा के सखिगोपाल मंदिर के एक साधु ने शिल्पा शेट्टी के गाव को चूम लिया था. ये फोटो सामने आते ही खूब बवाल हुआ. बाद में इसपर सफाई देते हुए शिल्पा ने कहा कि- वो साधू मेरे पिता की उम्र के हैं. क्या कोई पिता अपनी बेटी के गालों को नहीं चूम सकता.
रिचर्ड गेरे के साथ किस की घटना- साधु के किस करने से पहले शिल्पा शेट्टी 2007 में भी किस करने की घटना को लेकर सुर्खियों में रहीं. 2007 में एड्स अवेयरनेस इवेंट के दौरान भारत आए हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेर ने शिल्पा शेट्टी को किस कर लिया था. ये किस ऐसा था कि शिल्पा को संभलने तक का मौका नहीं मिला.
शो बिग ब्रदर विवाद- शिल्पा शेट्टी ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज बिग ब्रदर के पांचवे सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं. इस शो के दौरान उनके साथ रहें डेनिएल, जेड और जो की ओर से उन्हें कथित नस्लवादी व्यवहार का सामना करना पड़ा था. कई मौके पर तो शिल्पा की आंखों में आंसू भी आ गए. हालांकि बाद में जेड ने शिल्पा से माफी मांगी थी और शिल्पा ने ही इस सीजन में जीत हासिल की थी.
अश्लील फोटोशूट को लेकर जारी हुआ था गैर जमानती वारंट- 2006 में शिल्पा शेट्टी ने किसी मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट कराई थी. इस फोटोशूट में अश्लील कंटेंट के लिए मदुराई कोर्ट ने उन्हें गैरजमानती वारंट जारी किया था.
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सामने आया ऐश्वर्या राय बच्चन का बोल्ड फोटोशूट
अन्य खबरें
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सामने आया ऐश्वर्या राय बच्चन का बोल्ड फोटोशूट
भोजपुरी में रिलीज हुआ गाना बारिश बन जाना, पायल देव संग पवन सिंह ने किया रीक्रिएट
लॉकडाउन में खूब चला राज कुंद्रा के पोर्न फिल्मों का अश्लील धंधा, कमाए 1.17 करोड़
राज कुंद्रा ने नहीं शिल्पा शेट्टी ने अपने ऐप के लिए सेलिना जेटली को किया था अप्रोच