पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की बढ़ती मुश्किलों के बीच वैष्णो देवी पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी मंदिर पहुंची है. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो वयरल हो रही है. बुधवार शाम में शिल्पा ने बाकी श्रद्धालुओं की तरह ही माता के दर्शन के लिए पैदल ही मंदिर के लिए चढ़ाई चढ़ी.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इनदिनों लगातार खबरों में बनी हुई है. 19 जुलाई को शिल्पा के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया. पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा भी चर्चा में रही. पोर्न फिल्म मामले में गिरफ्तार राज की मुश्किलें कम नहीं हो रही, उन्हें अब तक कोर्ट से जमानत नहीं मिली. फिलहाल राज कुंद्रा जेल में हैं. इस बीच शिल्पा वैष्णो देवी के दर्शक के लिए पहुंची हुई है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि शिल्पा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंची है. बीते दिन उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. लेकिन इस बात जानकारी नहीं थी कि वह वैष्णो देवी जा रही हैं.मीडिया को इसके बारे में तब पता चला जब सोशल मीडिया पर शिल्पा की घोड़े पर चढ़ी हुई फोटो वायरल हुई. तस्वीर में शिल्पा ने मास्क लगाया है और उनके आस-पास काफी पुलिस भी नजर आ रही है.
जम्मू पहुंचने के बाद बुधवार शाम को शिल्पा चढ़ाई शुरू की. दरअसल शिल्पा को माता के दरबार तक हेलीकॉप्टर से जाना था. लेकिन त्रिकुटा पर्वत के आसपास धुंध होने के कारण हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित कर दी गई, जिस कारण शिल्पा भी बाकी श्रद्धालुओं की तरह घोड़े पर ही भवन की तरफ निकलना पड़ा. जानाकरी के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा पहुंची हैं.
#ShilpaShetty Kundra reaches Katra to pay obeisance at #MataVaishnoDevi Shrine Bollywood actor Shilpa Shetty Kundra was recently spotted in #Katra, J&K. She went there to pay obeisance at Mata Vaishno Devi shrine. Watch the video below. pic.twitter.com/AtkQATGhqz
— Dinesh Sudan (@dineshnewssudan) September 15, 2021
शिल्पा शेट्टी इनदिनों खूब भक्ति भाव में नजर आ रही है. हाल ही में उन्होंने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की और धूम धाम के साथ उनका विसर्जन किया. इसके बाद शिल्पा माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी पहुंची हुई है. बीते दिनों ऐसी खबर थी कि शिल्पा पति राज कुंद्रा से अलग हो रही है.
मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल ने की खुदकुशी की कोशिश, एक्टर साहिल खान को ठहराया जिम्मेदार
अन्य खबरें
मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल ने की खुदकुशी की कोशिश, एक्टर साहिल खान को ठहराया जिम्मेदार
लगातार दूसरे दिन सोनू सूद के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, कमाई और खर्च की हो रही जांच
मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा से झगड़े पर भांजे कृष्णा अभिषेक ने पहली बार तोड़ी चुप्पी