Raj Kundra Porn Case: राज कुंद्रा के ऑफिस से मुंबई पुलिस को मिली छिपी अलमारी

Smart News Team, Last updated: Sun, 25th Jul 2021, 2:12 PM IST
  • शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज कुंद्रा के ऑफिस से पुलिस टीम को एक छिपी अलमारी मिली है.
राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस को मिली छिपी अलमारी

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस पोर्नोग्राफी मामले में जांच कर रही है. 24 जुलाई को मुंबई पुलिस को राज कुंद्रा के वियान और जेएल स्ट्रीम ऑफिस के एक छिपी अलमारी मिली है. अलमारी मिलने से एक दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर छापा मारा था. इस मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान भी लिया गया था. रिपोर्ट के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके घर से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए है. रिपोर्ट के अनुसार राज कुंद्रा के ऑफिस में एक छिपी अलमारी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी चल रही जांच के बारे में कोई भी कमेंट नहीं करना चाहती है. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एनएनआई ने एक ट्वीव शेयर किया है, इस ट्विट में लिखा है कि क्राइम ब्रांच टीम को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वियान और मुंबई में जेएल स्ट्रीम ऑफिस से एक छिपी हुई अलमारी मिली है. बता दे कि राज कुंद्रा को आईपीसी और आईटी अधिनियम की तहत मामला दर्ज किया गया है. राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और ऐप पर रिलीज करने के लिए 27 जुलाई तक हिरासत में लिया गया है.

गहना विशिष्ठ राज कुंद्रा के सपोर्ट में उतरी है. एक इंटरव्यू में गहना ने कहा कि राज कुंद्रा ने कभी भी किसी पोर्न फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मजबूर नहीं किया है. राज कुंद्रा के ऐप के लिए कई एक्ट्रेस ने काम किया है लेकिन उन्होंने किसी के साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं की है.

बिकनी गर्ल दिशा पटानी ने दिखाए जबरदस्त बोल्ड मूव्स, डांस वीडियो हो रहा वायरल

अन्य खबरें