राजकुमार-पत्रलेखा की पजामा पार्टी की फोटो वायरल, नाइटी और हवाई चप्पल में दिखीं फराह खान
- राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी की. शादी और रिसेप्शन की कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली. लेकिन राजलेखा की शादी का सेलिब्रेशन अभी खत्म नहीं हुआ है. शादी के बाद राजकुमार और पत्रलेखा पजामा पार्टी करते नजर आए. इस दौरान फराह खान ने भी उनके साथ खूब मस्ती की.

बॉलीवुड में विंटर शादी सीजन शुरू हो चुका है. वैसे तो लिस्ट में कई कपल के नाम शामिल हैं जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सबसे पहले बाजी मारी है. 15 नवंबर को राजकुमार राव अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी रचाई. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की जिसमें परिवार वाले और करीबी लोग ही शामिल हुए. राजकुमार और पत्रलेखा ने चंडीगढ़ के Oberoi Sukhvilas Spa Resort में शादी की. शादी के राजकुमार और पत्रलेखा की ग्रैंड रिस्पेशन पार्टी भी हुई.
शादी और रिसेप्शन की कई फोटो वीडियो सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर राजकुमार और पत्रलेखा की पजामा पार्टी की फोटो वायरल हो रही है. इसमें रालेखा जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस पजामा पार्टी में राजकुमार और पत्रलेखा के साथ राजकुमार की खास दोस्त और फिल्म मेकर फराह खान, पत्रलेखा की छोटी बहन पर्णलेखा पॉल और भाई अग्निश पॉल को भी देखा जा सकता है. सभी पजामा पार्टी में जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी को भेजा कानूनी नोटिस, तुरंत विज्ञापन बंद करने की मांग
पजामा पार्टी में सभी चमकीले और साटइलिश आउटफिट में नजर आ रहे हैं. लकिन फराह खान नाईटी और रबर के हवाई में नजर आ रही है. फराह ने इंस्टाग्राम पर पजामा पार्टी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- 'एकमात्र शादी जहां मैं अपनी नाईटी और रबर के चप्पल पहनकर गई.
राजकुमार की साली और पत्रलेखा की छोटी बहन पर्णलेखा पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर पजामा पार्टी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जैसा की महान दिवंगत ऑड्रे हेपबर्न ने एक बार कहा की, जीवन इसकी तरह एक पार्टी पोशाक है. पायजामा पार्टी की रात.
फैंस के लिए खुशखबरी, ढोल नगाड़े के साथ विक्की-कैटरीना जल्द करेंगे शादी का ऐलान !
अन्य खबरें
फैंस के लिए खुशखबरी, ढोल नगाड़े के साथ विक्की-कैटरीना जल्द करेंगे शादी का ऐलान !
अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी को भेजा कानूनी नोटिस, तुरंत विज्ञापन बंद करने की मांग
अजय, सिद्धार्थ और रकुल की फिल्म THANK GOD इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक, रिलीज डेट का ऐलान
अनुष्का-आदित्य की प्री वेडिंग में दिखा आलिया भट्ट का ग्लैमरस लुक, दुल्हन भी पड़ गई फीकी