Rajkumar Rao Patralekha Wedding: वायरल हो रहा राजकुमार-पत्रलेखा का वेडिंग कार्ड, आज होगी शादी !
- राजकुमार राव और पत्रलेखा लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में दोनों की प्री-वेडिंग फोटो वीडियो सामने आई थी. अब राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की कार्ड सामने आई है, जिसके मुताबिक आज यानी 15 नवंबर को दोनों शादी कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में राजकुमार और पत्रलेखा की प्री-वेडिंग फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें राजकुमार अपनी लेडी लव को घुटने पर बैठ प्रपोज करते हुए रिंग पहनाते हुए नजर आए थे. वहीं अब इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें शादी की डेट 15 नवंबर बताई जा रही है. इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज राजकुमार और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
राजकुमार और पत्रलेखा चंड़ीगढ़ में शादी करेंगे. शादी के कार्ड की फोटो राजकुमार राव के फैनपेज द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई है. कार्ड में लिखा है- 'राव परिवार और पॉल परिवार आपको पत्रलेखा (अजीत पॉल और पापरी पॉल की बेटी) की शादी में राजकुमार (कमलेश यादव और सत्यप्रकाश यादव के बेटे) सोमवार 15 नवंबर 2021 ओबेरॉय सुखविलास चंडीगढ़' के साथ शादी के लिए आमंत्रित करते हैं.
चंडीगढ़ का ओबेरॉय सुखविलास विवाह स्थल अपने पुराने विश्व आकर्षण के लिए जाना जाता है. यह हिमालय की तलहटी में स्थित है, जो सिसवान फॉरेस्ट रेंज में 8,000 एकड़ में फैला हुआ है. इस खूबसूरत और भव्य विवाह स्थल में आज राजकुमार और पत्रलेखा शादी करेंगे. हालांकि कपल की ओर से इस शादी को गुप्त रखने की पूरी कोशिश की जा रही है.
Everyone is invited in this beautiful wedding ceremony 🥺❤️(virtually😹) of #RajkummarRao #Patralekhaa pic.twitter.com/rXGnNhRWbn
— Rajkumar Rao(Rini) (@Rajkummar_vibes) November 14, 2021
राजकुमार और पत्रलेखा ने अबतक अपनी शादी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन खबरों की माने तो की रस्में 13 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है. 13 नवंबर को सगाई हुई, 14 को मेहंदी और संगीत कार्यक्रम हुआ और आज 15 नवंबर को शादी की रस्में होगी.
Kendall Jenner के आउटफिट को उर्फी जावेद ने किया कॉपी, कटी-फटी ड्रेस पहन पब्लिक प्लेस में की हदें पार
अन्य खबरें
एक बार फिर बढ़ी शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की मुश्किलें, धोखाधड़ी का मामला दर्ज