मां को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव, पांचवी पुण्यतिथि पर शेयर की थ्रोबैक फोटो

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 1:49 AM IST
  • एक्ट्रेस राजकुमार राव अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए. मां की पांचवी पुण्यतिथि पर उन्होंने एख पुरानी फोटो शेयर करते हुए बेहद इमोशनल पोस्ट लिखी है.
मां को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की मां को दुनिया से गए पांच से हो गए. मां की पांचवी पुण्यतिथि पर राजकुमार भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां के साथ वाली एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है. देखिए राजकुमार ने बचपन की फोटो शेयर करते हुए कैसे अपनी मां को नम आंखों से याद किया.

राजकुमार राव लिखतें है- 'मां साल हो गए मां,जब आपने हमें छोड़ा. लेकिन आज तक एक भी दिन ऐसा नहीं बीता, जिसमें मैंने आपकी मौजूदगी महसूस ना की हो. इस दुनिया में आपके आशीर्वाद के बगैर मेरे लिए कुछ भी मुमकिन नहीं होता. पता है कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. सभी माएं सबसे अच्छी होती है और दुनिया मां से ज्यादा मूल्यवाद कुछ भी नहीं. पता है मां मैं आपको हर रोज देखता हूं. मुझे मालूम है कि आप जहां भी हैं खुश हैं. पापा और आप मिलकर खूब बातें करते होंगे और अपना आशीर्वाद हमें देते होंगे. मैं हमेशा कोशिश करूंगा और आपको गर्व महसूस कराउंगा मम्मी जी.. मुझे दो जरूरी सबक सिखाने के लिए थैंक्‍यू- पहला करुणा, दूसरा अपरिचित परिस्थितियों के बावजूद विश्वास बनाए रखना. आपका बेटा होने पर मुझे गर्व है.'

इस वक्त राजकुमार राव बॉलीवुड के सबसे टॉप एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. एक बाद एक उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दी. जल्द ही वह फिल्म रूही में नजर आने वाले हैं. इसके बाद वह बधाई हो में भी दिखाई देंगे.

काजल अग्रवाल ने ब्लैक ड्रेस में शेयर की स्टनिंग फोटो, फैंस बोले-ब्यूटीफुल

अन्य खबरें