राजकुमार ने पत्रलेखा से कहा- तुम भी सिंदूर लगा दो, देखें राजलेखा की वेडिंग डे का Video

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 22nd Nov 2021, 10:44 AM IST
  • राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी की. 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे. शादी की कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली. अब राजकुमार ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें शादी के दौरान उन खूबसूरत यादों को कैद किया गया है, जो आपका दिल जीत लेगा.
देखें राजलेखा की शादी की इनसाइड वीडियो

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने 15 नवंबर को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ शादी की. दोनों ने चंडीगढ़ में सीक्रेट वेडिंग की, जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त व रिश्तेदार ही शामिल हुए. लेकिन शादी के बाद सोशल मीडिया पर राज और पत्रलेखा की खूब फोटो वीडियो वायरल हुई. वहीं राजकुमार और पत्रलेखा ने भी फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है. अब राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग डे की एक इनसाइड वीडियो शेयर की है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.

शादी की इस वीडियो में राजलेखा की बीच खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिले, जिसे बस एक प्यार करने वाला ही समझ सकता है. दोनों की खूबसूरत कमेस्ट्री और प्यार आपका दिल भी जीत लेगा. राजकुमार के इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया और सभी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्या है राजकुमार और पत्रलेखा की इस वेडिंग डे की मोस्ट स्पेशल वीडियो में.

फैंस के लिए खुशखबरी, ढोल नगाड़े के साथ विक्की-कैटरीना जल्द करेंगे शादी का ऐलान !

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर 19 सेकंड की अपनी ड्रीमी वेडिंग की रोमांटिक जर्नी शेयर की है. वीडियो की शुरुआत में पत्रलेखा कहती है 'राज 11 साल हो गए हैं लेकिन मुझे लगता है जैसे मैं तुन्हें एक पूरी जिंदगी जानती हूं, सिर्फ इसी जिंदगी से नहीं बल्कि कई जिंदगियों से जानती हूं.'

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पत्रलेखा सजधज कर दुल्हन के लिबाज में सामने आती है, तो राजकुमार खुशी से सिटी मारने लगते हैं. इसके बाद राजकुमार वीडियो में कहते हैं- 'वैसे तो 10-11 साल हो गए हैं लेकिन ऐसा लगता है जैसे हमने अभी डेट करना शुरू किया है. हम एक-दूसरे की कंपनी को इतना पसंद करते है कि हमें लगा कि यह करना चाहिए. अब पति-पत्नी बन जाना चाहिए.' वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राजकुमार पत्रलेखा की मांग में सिंदूर लगाते हैं तो कहते हैं तुम भी लगा दो. फिर पत्रलेखा हंसते हुए राजकुमार को भी सिंदूर लगा देती है.

राजकुमार-पत्रलेखा की पजामा पार्टी की फोटो वायरल, नाइटी और हवाई चप्पल में दिखीं फराह खान

 

अन्य खबरें