अनुभव शर्मा की भीड़ में राजकुमार राव आएंगे नजर, पॉलिटिकल ड्रामा पर होगा बेस्ड

Anuradha Raj, Last updated: Thu, 14th Oct 2021, 6:20 PM IST
  • राजकुमार राव की अगली फिल्म की घोषणा हो चुकी है. उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम भीड़ है. ये फिल्म सोशल- पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित है.
राजकुमार राव भीड़ में आएंगे नजर

हर बार अनुभव सिन्हा अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करने की कोशिश करते हैं.  इसकी शुरुआत तापसी पन्नू और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म मुल्क से हुई थी. सिनेमा की दुनिया में इस यात्रा ने क्रांति लाई है.आयुष्मा खुराना स्टारर आर्टिकल 15 में अनुभव सिन्हा ने जाति भेदभाव पर रोशनी डाली थी. तो वहीं थप्पड़ फिल्म में हर रोज होने वाला गलतफहमी को दिखाया गया है. अब इसी बीच उन्होंने एक और फिल्म भीड़ का ऐलान कर दिया है. 

आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म अनेक अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है, इस फिल्म की कहानी उत्तर पूर्व में सेट है. अब इस प्रोजेक्ट को एडिट किया जा रह है. अब अनुभव सिन्हा अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. राजकुमार राव स्टारर सोशल-पोलिटिकल ड्रामे का नाम भीड़ रखा गया है. थप्पड़ फिल्म के बाद एक बार फिर से भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. बता दें इससे पहले राजकुमार राव और अनुभव सिन्हा एक साथ काम कर चुके हैं.

फरदीन खान 11 साल बाद वापसी को तैयार, रितेश देशमुख के साथ मिलकर करेंगे विस्फोट

 अनुभव सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन टाइटल्स में से एक भीड़ है. कास्टिंग मेरे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है, बहुत ही दिलचस्प एक्टर हैं राज. अनुभव ने आगे राजकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वो उन एक्टर्स में से हैं तो किसी भी कहानी में अच्छी तरीके से डूब जाते हैं. हमेशा से उनके साथ काम करने की मेरी इच्छा रही है, इसके लिए मैं बहुत ही ज्यादा उत्सुक हूं.

 

अन्य खबरें