राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो' की शूटिंग शुरू, सेट से शेयर की फोटो

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 9:12 PM IST
भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू उत्तराखंड में शुरू हो चुकी है। दोनों ही स्टार ने फिल्म सेट से फोटो शेयर की है।
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'बधाई दो' की शूटिंग शुरू, सेट से शेयर की फोटो

मंगलवार को भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दोनों की अपकमिंग फिल्म बधाई दो जल्द ही फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हो जाएगी। बधाई दो साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो का सीक्वल है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता नजर आए थे। इस बार राजकुमार और भूमि की जोड़ी बधाई दो में नजर देखने को मिलेगी।

बधाई दो के सेट से राजकुमार राव और भूमि ने लेटेस्ट फोटो शेयर की। दोनों ने क्लैपबॉर्ड हाथ में पकड़ा हुआ है। एक अन्य फोटो में बधाई दो के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी भी दिख रहे हैं। बता दें फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हो रही है। शूटिंग शुरू होने से पहले दोनों व पूरी टीम को कोविड 19 टेस्ट भी हुआ। इस फोटो को शेयर करते हुए दोनों स्टार ने लिखा, शुरू हो गई है हमारी कहानी, जहां है दोनों राजा और रानी शार्दुल और सुमी है एकदम प्यारे, ये दोनों है सिचुऐशन के मारे, मिलेंगे हम आपसे जल्द, हो जाएगा तब सब क्लियर और तब हम कहेंगे बधाई दो।'

इस लेटेस्ट फोटो में राजकुमार राव का लुक एकदम बदला बदला नजर आया। वह मूंछे में दिख रहे हैं। अब देखना ये है कि राजकुमार राव की फिल्म कितना फैंस को पसंद आती है। राजकुमार राव की वैसे द व्हाइट टाइगर और रूही अफ्जाना भी है। ये दोनों ही फिल्में एकदम रिलीज होने के लिए तैयार है। द व्हाइट टाइगर में राजकुमार राव प्रियंका के साथ तो रुही अफ्जाना में जाह्नवी के साथ दिखेंगे।

अन्य खबरें