राकेश मिश्रा का म्यूजिक वीडियो पेन्हल ओढल छोड़ द का टीजर रिलीज, इंटरनेट पर वायरल
- भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का नया गाना पेन्हल ओढल छोड़ दा जल्द रिलीज होने वाला जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है.
भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का नया गाना पेन्हल ओढल छोड़ दा जल्द रिलीज होने वाला जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. ये फिल्म यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को लेकर राकेश बेहद एक्साइटेड हैं. ये टीजर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही गाना यूजर्स को एंटरटेन भी करेगा, जिसकी झलक इसके टीजर को देख कर मिल रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की शॉर्ट ड्रेस पहने जा रही है, जिसे कुछ लोग घेर लेते हैं. तभी राकेश मिश्रा आते हैं और मामला सुलझाते हैं. ये वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. फैन्स टीजर को देखकर ही फुल वीडियो को इंतजार कर रहे हैं. इस गाने के गीतकार पवन पांडेय हैं, जो इससे पहले भी राकेश मिश्रा के लिए गाने लिख चुके हैं.
वरुण धवन की भांजी अंजिनी धवन ने ढाया कहर, बोल्ड फोटो देखकर लोग हो रहे दीवाने
भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा का नया गाना पेन्हल ओढल छोड़ दा जल्द रिलीज होने वाला जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. ये फिल्म यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को लेकर राकेश बेहद एक्साइटेड हैं. ये टीजर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही गाना यूजर्स को एंटरटेन भी करेगा, जिसकी झलक इसके टीजर को देख कर मिल रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की शॉर्ट ड्रेस पहने जा रही है, जिसे कुछ लोग घेर लेते हैं. तभी राकेश मिश्रा आते हैं और मामला सुलझाते हैं. ये वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. फैन्स टीजर को देखकर ही फुल वीडियो को इंतजार कर रहे हैं. इस गाने के गीतकार पवन पांडेय हैं, जो इससे पहले भी राकेश मिश्रा के लिए गाने लिख चुके हैं.
वरुण धवन की भांजी अंजिनी धवन ने ढाया कहर, बोल्ड फोटो देखकर लोग हो रहे दीवाने
|#+|
इसके अलावा पवन सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के लिए भी कई सुपर हिट गाने लिख चुके हैं. गाने में म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है और निर्देशक पंकज सोनी हैं. इसकी निर्माता शुभीका उपाध्याय हैं और एडीटर संतोष यादव है. गाने की कोरियोग्राफी सिन्दु मेहता ने की हैं. पूरी वीडियो 13 अप्रैल को रिलीज होगी.
अन्य खबरें
राम की नगरी अयोध्या पहुंची काजल राघवानी, खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखी ये बात
सनी लियोनी ने डेनियल वेबर को दी शादी की 10 वीं सालगिरह की बधाई, कहा- तुम रॉक हो
स्वरा भास्कर के 34 वें जन्मदिन पर देखें उनकी 34 बोल्ड और स्टाइलिश फोटो
वरुण धवन की भांजी अंजिनी धवन ने ढाया कहर, बोल्ड फोटो देखकर लोग हो रहे पागल