राखी सावंत ने शादी शुदा मर्दों को दिए परफ्यूम, कहा- 'काश मैं आमिर जी को दे पाती'
- राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह पापराजी, शादी शुदा पर्दों और जिनकी गर्लफ्रेंड हैं उन्हें परफ्यूम बांटती दिख रही हैं. परफ्यूज देते हुए राखी अचानक से कहती है-'काश मैं ये आमिर जी को दे पाती.'

एक्ट्रेस राखी सावत पापराजी के बीच खूब पॉपुलर हैं. वह हमेशा ही कैमरे के सामने अपने किसी ना किसी हरकतों को सेकर चर्चा में रहती है. राखी की मस्ती और मूड को लेकर कोई टक्कर नहीं दे सकता है. वह अपने किसी ना किसी अंदाज से इंप्रैस करने औऱ चर्चा में रहने का कारण ढूंढ रही लेती है. इसलिए राखी को एंटरटेनर का फुल ड्रामा पैकेज भी कहा जाता है. अब एक बार फिर से उन्होंने कैमरे के सामने ऐसी हरकत कर डाली जो खूब वायरल हो रही है.
राखी सांवत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पापराजी के बीच ऐसे मर्दों को 'Delay Spray' बांटती दिखीं, जो शादी शुदा हैं और जिनकी गर्लफ्रेंड हैं.परफ्यूज देते हुए वह वीडियो में कहती है इससे तलाक नहीं होगा. इस बीच उन्होंने आमिर खान की बात निकाली और वीडियो में कहती हैं- 'काश मैं ये आमिर जी को दे पाती.'
जैकलीन फर्नांडिस ने कराई टॉपलेस फोटोशूट, चादर से तन-बदन को कवर करते हुए दिए पोज
एक्ट्रेस राखी सावत पापराजी के बीच खूब पॉपुलर हैं. वह हमेशा ही कैमरे के सामने अपने किसी ना किसी हरकतों को सेकर चर्चा में रहती है. राखी की मस्ती और मूड को लेकर कोई टक्कर नहीं दे सकता है. वह अपने किसी ना किसी अंदाज से इंप्रैस करने औऱ चर्चा में रहने का कारण ढूंढ रही लेती है. इसलिए राखी को एंटरटेनर का फुल ड्रामा पैकेज भी कहा जाता है. अब एक बार फिर से उन्होंने कैमरे के सामने ऐसी हरकत कर डाली जो खूब वायरल हो रही है.
राखी सांवत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पापराजी के बीच ऐसे मर्दों को 'Delay Spray' बांटती दिखीं, जो शादी शुदा हैं और जिनकी गर्लफ्रेंड हैं.परफ्यूज देते हुए वह वीडियो में कहती है इससे तलाक नहीं होगा. इस बीच उन्होंने आमिर खान की बात निकाली और वीडियो में कहती हैं- 'काश मैं ये आमिर जी को दे पाती.'
जैकलीन फर्नांडिस ने कराई टॉपलेस फोटोशूट, चादर से तन-बदन को कवर करते हुए दिए पोज|#+|
बता दें कि हाल ही में आमिर खान आपनी पत्नी किरण राव से अलग हुए हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी दी. 15 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद किरण और आमिर ने अलग होने का फैसला किया. आमिर खान इनदिनों किरण राव के साथ तलाक को लेकर खबरों में बने हुए हैं.
‘भूत पुलिस’ के रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन ओटीटी पर देख सकेंगे हॉरर कॉमेडी फिल्म
अन्य खबरें
‘भूत पुलिस’ के रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन ओटीटी पर देख सकेंगे हॉरर कॉमेडी फिल्म
डिंपल सिंह का बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो
जैकलीन फर्नांडिस ने कराई टॉपलेस फोटोशूट, चादर से तन-बदन को कवर करते हुए दिए पोज
करीना कपूर खान ने शेयर की अल्ट्रासाउंड की एक फोटो, इस प्रोजेक्ट की दी हिंट