Rakshabandhan: रक्षाबंधन का त्योहार इन गानों के बिना है अधूरा, क्या आपने सुना
- 22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. ये दिन भाई और बहन के लिए बेहद खास होता है. ऐसे में इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप इन गानों को सुन सकते हैं. रक्षाबंधन से जुड़े कुछ गानों की लिस्ट हम आपसे यहां शेयर करने जा रहे हैं.

रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के प्यारे से रिश्ते का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. साथ ही अपने भाई को हमेशा खुशहाल रहने का आशीर्वाद भी देती है. तो वहीं भाई भी अपनी बहनों को उनकी पसंद का गिफ्ट देते हैं. साथ ही उनकी रक्षा करने का वचन भी देते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार करीब आते ही बाजार में एक अलग सी रौनक देखने को मिलती है. महिलाएं इस दिन खुद के लिए और अपने भाइयों के लिए खूब शॉपिंग करती हैं. साथ ही रक्षाबंधन के दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती और मेहंदी भी लगाती हैं.
रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. ऐसे ही अगर आप भी अपने रक्षाबंधन को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो कुछ बॉ़लीवुड सॉन्ग हैं, जिसे जरूर सुनना चाहिए. इन गानों को सुनने के बाद आप भाई बहनों के बीच और भी ज्यादा प्यार बढ़ जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से गाने को सुन आप अपने रक्षाबंधन को और स्पेशल बना सकते हैं.
भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
हम बहनों के लिए
रेशम की डोरी
मेरे भैया मेरे चंदा
बहना ने भाई की कलाई से
ये राखी बंधन है ऐसा
अन्य खबरें
रिया कपूर ने करण संग शादी पर नहीं बुलाए बॉलीवुड सेलेब्स, अब कार्ड दे बताया क्यों
बैकलेस टॉप छोटी स्कर्ट में दयाबेन ने किया बोल्ड डांस, दिशा वकानी का वीडियो वायरल
Kaali Peeli Tales Review: काली पीली टेल्स देखने से पहले जरूर पढ़ें ये रिव्यू