Birthday Special: पॉकेट मनी के लिए रकुल प्रीत सिंह ने रखा फिल्मों में कदम, आज हैं करोड़ों की मालिक
- बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज 10 अक्टूबर को अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. रकुल ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने के साथ ही धमाका कर दिया. लेकिन इसके पीछे बेहद दिलचस्प कहानी है.

साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कम समय में ही इंडस्ट्री में खास पहचान हासिल कर ली. 10 अक्टूबर 1990 को दिल्ली में जन्मी रकुल प्रीत आज 31 साल की हो गई. चलिए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिसे जानकर पहले तो आपको हंसी आएगी लेकिन बाद में आप हैरान रह जाएंगे.
रकुल प्रीत की दिलचस्प कहानी उनके नाम के साथ ही शुरु होती है. दरअसल रकुल के पिता राजेंदर सिंह और मां कुलविंदर सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी का नाम माता-पिता के नाम से मिलाकर रखा जाए. इसलिए उन्होंने रकुल नाम चुना. रकुल प्रीत अपने इंट्रेस्टिंग और यूनिक नाम को लेकर भी खूब चर्चा में रहती है.
समांथा ने नागा चैतन्य से अलग होने के बाद पहली बार सोशल मीडिया की अफवाहों पर किया रिएक्ट, बोलीं...
रकुल प्रीत सिंह एक्ट्रेस बनना चाहती थी. 10 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी. उस वक्त वह कॉलेज में पढ़ाई करती थी. इसके बाद 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म गिल्ली से एक्टिंग के तौर पर करियर की शुरुआत की. लेकिन बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि ये फिल्म उन्होंने एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए साइन की थी. उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी.
रकुल साउथ फिल्मों की अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. खबरों की माने तो रकुल प्रीत के पास 36 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएलई, रेंज रोवर स्पोट्र्स और बीएमडब्ल्यू 520 डी आदि कारें हैं. एक फिल्म के लिए रकुल प्रीत 1.5 करोड़ रुपये फीस लेती है.
Happy B'day Rekha: खूबसूरती की मलिका रेखा के बर्थडे पर जानें ये खास बातें
अन्य खबरें
Happy B'day Rekha: खूबसूरती की मलिका रेखा के बर्थडे पर जानें ये खास बातें
Aryan khan Drugs Case: पैड में छिपाकर क्रूज पर ड्रग्स ले गईं थी मुनमुन धमेजा, वीडियो वायरल
बिग बॉस में पहुंचीं मनिके मगे हिथे फेम योहानी, सलमान खान भूले लिरिक्स लिया श्रीदेवी का नाम